Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस हजार स्टूडेंट्स ने दी श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट की स्कोर परीक्षा 2021, टॉपर्स को मिलेगा एक लाख कैश प्राइज

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 05 Oct 2021 11:24 AM (IST)

    इस परीक्षा की खास बात यह है कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को करीब एक करोड़ रुपये का इनाम दिए जाए। वहीं टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट एक लाख रुपये का नकद इनाम देगा।

    Hero Image
    परीक्षा के लिए चंडीगढ़ सहित पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में भी सेंटर बनाए गए थे।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। श्री चैतन्य इंस्टीट्यूट की चार राज्यों की शाखा में 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने स्कोर 2021 परीक्षा दी। इस परीक्षा का आयोजन तीन अक्टूबर को हुआ था जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से आयोजित हुई। इस परीक्षा की खास बात यह है कि परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को करीब एक करोड़ रुपये का इनाम दिए जाए। वहीं, टॉप रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट एक लाख रुपये का नकद इनाम देगा। जिन स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपये तक के इनाम मिलेंगे उनमें 6वीं से लेकर 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री चैतन्य संस्थान का लक्ष्य एक गति-निर्धारक संस्थान के रूप में उभरना है। परीक्षा पूरे उत्तर क्षेत्र के 20 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। छठी से आठवीं कक्षा की परीक्षा 2 घंटे की थी और कक्षा 9वीं से 11वीं की परीक्षा 3 घंटे की थी। परीक्षा चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश सहित 4 राज्यों में आयोजित की गई थी।

     

    जिन स्टूडेंट्स को एक करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी उन्हें कैश प्राइज और स्कॉलरशिप भी मिलेगी। टॉप रैंक हासिल करने वालों को इंस्टीट्यूट की तरफ से एक लाख कैश प्राइज भी दिया जाएगा। हजार से ज्यादा कैश प्राइज स्टूडेंट्स को दिए जाएंगे। वहीं सिटी टॉपर को गोल्ड सर्टिफिकेट और मेडल से पुरस्कृत किया जाएगा। यह परीक्षा हर वर्ष होती है, जिसमें छठी से 11वीं कक्षा के स्टूडेंट्स भाग लेते हैं। इंटीट्यूट का स्कोर 2021 एग्जाम आयोजित करवाने के पीछे उद्देश्य स्टूडेंट्स को एक मंच प्रदान करना है। इस परीक्षा में खास बात यह है कि इसमें इंस्टीट्यूट के अलावा दूसरे बच्चों ने भी भाग लिया है।चारों राज्यों में परीक्षा सेंटरों पर कोरोना वायरस का खास ध्यान रखा गया था।