Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी होगी दूर, हरियाणा से 18 प्रोफेसर जल्द करेंगे ज्वॉइन

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:07 PM (IST)

    चंडीगढ़ के सरकारी कॉलेजों में डेपुटेशन पर शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी। हरियाणा सरकार ने असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के 18 नामों को मंंजूरी दे दी है। इन शिक्षकों की नियुक्ति पांच साल के लिए होगी और इनकी आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यूटी प्रशासन ने पंजाब सरकार से भी आवेदन मांगे थे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

    Hero Image
    चंडीगढ़ के पांच सरकारी काॅलेजों में मंजूर 500 में से 250 पद लंब समय सेे खाली हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के सरकारी कॉलेजों में जल्द ही डेपुटेशन के रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है। यूटी प्रशासन की ओर से हरियाणा सरकार को डेपुटेशन के रिक्त पदों के लिए असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए 22 नाम मांगे थे। हरियाणा सरकार के महानिदेशक उच्चतर शिक्षा ने डायरेक्टर हायर एजुकेशन को पत्र लिखकर डेपुटेशन के लिए 18 असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के नामों को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में चंडीगढ़ प्रशासन को हाल ही में पत्र मिला गया है। हरियाणा से जिन प्रोफेसर्स के नाम आए हैं उनकी अगले महीने तक जरुरी कार्रवाई के बाद ज्वाॅइनिंग दे दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा से दूसरी बार डेपुटेशन पर शिक्षकों का पैनल पहुंचा है। महीनेभर पहलेे भी हरियाणा सरकार की ओर से भेजे पैनल में से 15 से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसर ने सरकारी काॅलेजों में ज्वाइन कर लिया है। यूटी प्रशासक के निर्देशों पर हायर एजुकेशन विभाग ने डेपुटेशन के सभी रिक्त पदों को तुरंत भरने के आदेश दिए हैं। शहर के सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों के 250 से अधिक पद लंबे समय से रिक्त हैं। 250 के करीब कांट्रैक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर इस समय कॉलेजों में सेवाएं दे रहे हैं।

    पांच सरकारी काॅलेजों में मंजूर 500 में से 250 पद लंब समय सेे खाली हैं। सेंट्रल सर्विस नियम लागू होने के बाद अब यूटी हायर एजुकेशन विभाग ने पिछली महीने ही देश के सभी राज्यों और यूटी से डेपुटेशन पर असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं। 45 दिन के भीतर इच्छुक शिक्षकों को आवेदन करना होगा।

    पांच साल के लिए डेपुटेशन प्रोफेसर की नियुक्तित

    हरियाणा सरकार की ओर से यूटी प्रशासन को जिन 18 असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के नाम डेपुटेशन के लिए भेजे गए हैं, उनके ऑर्डर में हरियाणा सरकार ने स्पष्ट किया गया है कि इन शिक्षकों का कार्यकाल किसी भी स्थिति में पांच वर्ष से अधिक नहीं होगा। डेपुटेशन के लिए भेजे गए शिक्षकों की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं है।

    यूटी प्रशासन की ओर से पंजाब सरकार से भी डेपुटेशन कोटे के पदों के लिए कई बार आवेदन मांगे जा चुके हैं, लेकिन  कोई जवाब नहीं मिला है। पंजाब में काॅलेज स्तर पर शिक्षकों की भारी कमी है। 1100 से अधिक नए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति भी अदालत में चल रही है।

    नियुक्ति और रिलीव अब प्रशासक की मंजूरी अनिवार्य

    यूटी प्रशासन में डेपुटेशन को लेकर भी हाल ही में नए नियम जारी किए गए हैं। अब ए,बी और सी कैटेगरी किसी भी पद पर डेपुटेशन पर आने वाले कर्मचारी की मंजूरी यूटी प्रशासक की अनुमति के बाद ही होगी। इतना ही नहीं किसी भी विभाग में डेपुटेशन पर नियुक्ति किसी कर्मचारी को रिलीव करने की अनुमति भी संबंधित विभाग के हेड को प्रशासक से ही लेनी होगी। इसे लेकर बीते दिनों यूटी प्रशासक ऑफिस की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ है।