Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली: गौशाला की आरा मशीन में दुपट्टा फंसने से शिक्षिका की मौत, डीएसपी की बहन थीं

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 07:20 PM (IST)

    गौशाला में चारा डालते समय एक महिला टीचर की आरा मशीन में दुपट्टा फंसने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अमनदीप कौर डीएसपी की कजिन सिस्टर थीं। वह पहली बार गौ अस्पताल आई थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार के आने का इंतजार है। सूचना मिलने पर उनकी बेटी कनाडा से भारत के लिए रवाना हो गई है।

    Hero Image
    मशीन में दुपट्टा आने पर तेज झटका लगने से गर्दन की हड्डी टूट गई थी।

    जागरण संवाददाता, मोहाली : फेज-1 में अस्पताल के निकट गाैशाला में चारा काटने की मशीन में दुपट्टा फंसने से शिक्षिका की मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह हुआ। 51 वर्षीय अमनदीप कौर गायों को चारा डालने आई थी। देसू माजरा के मां शिमला होम्स स्थित अपने फ्लेट में रहती थी। अमनदीप कौर साइबर क्राइम मोहाली की डीएसपी रुपिंदर कौर सोही की कजन सिस्टर बताई जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमनदीप कौर जब सुबह गाय अस्पताल में गाय को चारा डालने आई तो उन्होंने एक तसला चारा उठा कर गाय को डाल दिया था। दूसरा तसला उठाने गई तो उनका दुपट्टा आरा मशीन की मोटर में फंस गया। सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला।

    अमनदीप कौर जब जमीन पर गिर गई तो वहां मौजूद लोगों ने आरा मशीन को बंद किया और अमनदीप कौर को अस्पताल में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मशीन में दुपट्टा आने पर तेज झटका लगने से अमनदीप की गर्दन की हड्डी टूट गई और उनकी मौत हो गई।

    मां की मौत की खबर सुन बेटी कनाडा से रवाना

    बताया जा रहा है कि अमनदीप कौर पहली बार फेज-1 के गौ अस्पताल में गाय को चारा डालने के लिए आई थी। अमनदीप कौर चंडीगढ़ के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। उनकी एक बेटी हैं जो की इस समय कनाडा में हैं। सूचना मिलने के बाद वह वहां से वापस आने के लिए रवाना हो चुकी हैं।