गैंगस्टर संग मिलकर अपने ही घर पर गोलियां चलवाने वाला वकील गिरफ्तार, घरवालों से एक करोड़ रुपये चाहता था आरोपी
तरनतारन में वकील ब्रूनो धवन गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के साथ मिलकर अपने घर पर गोलीबारी करवाकर रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार। ब्रूनो ने अपने पिता और भाई को विदेशी नंबरों से धमकी दिलवाई। पुलिस जांच में पता चला कि ब्रूनो ने रंगदारी के 20 लाख रुपये खुद रखने थे। पुलिस ने ब्रूनो को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया और मामले की जांच जारी है।

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। पट्टी शहर के नामवर वकील ब्रूनो धवन की हरकतों का राजफाश हो ही गया है। विदेश बैठे गैंगस्टर प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए अपने ही घर पर गोलियां चलवाने, पिता व भाई को विदेशी नंबरों से कॉल करवाकर जान से मरवाने की धमकियां दिलवाने का कच्चा चिट्ठा खुल गया।
बुधवार को ब्रूनो को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड लिया गया। प्रभ दासूवाल के साथ बार-बार संपर्क बनाकर उक्त वकील अपने पेशे को बदनाम करता रहा। अब पुलिस की विशेष टीम द्वारा ब्रूनो धवन के खिलाफ जांच शुरू करके प्रभ दासूवाल से जुड़े अन्य गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी है।
एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू, एसपी (आई) अजयराज सिंह, डीएसपी लवकेश कुमार ने बताया कि आठ मार्च को एडवोकेट ब्रूनो धवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा भाई नवदीप धवन पावरकाम में एक्सईएन है और पिता विजय धवन वकालत करते हैं। शिकायत के मुताबिक 22 फरवरी को उसके मोबाइल पर विदेशी नंबर से वाट्सएप कॉल और ऑडियो मैसेज द्वारा गैंगस्टर प्रभ दासूवाल ने एक करोड़ की रंगदारी मांगी है।
28 फरवरी को सुबह नौ बजे अपनी हवेली गया। गेट पर एक पैन ड्राइव मिली। पैन ड्राइव में वीडियो क्लिप मिली। इसमें प्रभ दासूवाल परिवार के सदस्यों की टांगें व बाजू तोड़ने की धमकियां दे रहा था। इसके बाद उसने एक एक्सिस बैंक का खाता नंबर दिया और उसमें एक करोड़ रुपये जमा करवाने को कहा। सात मार्च की रात 11 बजे दो अज्ञात लोगों ने ब्रूनो धवन की कोठी पर गोलियां चलाईं।
अपने पास 20 लाख रुपये रखता आरोपी
एसएसपी भूपिंदर सिंह सिद्धू (अतिरिक्त चार्ज) ने बताया कि थाना सिटी पट्टी में केस दर्ज करके जांच आगे बढ़ाई गई। टेक्निकल विशेषज्ञों के सहयोग से डीएसपी लवकेश कुमार, थाना प्रभारी हरप्रीत सिंह विर्क मामले की गुत्थी सुलझाने में सफल रहे। इस दौरान 31 मिनट के विभिन्न ऑडियो क्लिप मिले। जिससे पता चला कि अपने घर से एक करोड़ रुपये की रंगदारी में से उसने (ब्रूनो ने) 20 लाख रुपये खुद रखने थे और बाकी के गैंगस्टर को देने की बात कही थी।
इसके अलावा सुरक्षा लेने के लिए एडवोकेट ब्रूनो धवन ने गैंगस्टर प्रभ दासूवाल से संपर्क करके खुद ही गोलियां चलवाई थीं। हालांकि पुलिस ने कुछ समय पहले गांव ठक्करपुरा निवासी हरिंदर सिंह को पिस्तौल, पांच खाली खोल व बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया था।
हरिंदर सिंह कोई और नहीं बल्कि ब्रूनो धवन की कोठी पर गोलियां चलाने वालों में से एक था। एसएसपी ने बताया कि आरोपित ब्रूनो धवन ने गैंगस्टर प्रभ दासूवाल को विभिन्न बैंकों में लूट की वारदातों को अंजाम देने के लिए खुफिया जानकारी दी। आरोपित को बुधवार को गिरफ्तार कर पट्टी स्थित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट (जेएमआइसी सन्नी संधू) की अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपित का दो दिन का पुलिस रिमांड दिया है।
आरोपी की खंगाली जा रही कॉल डिटेल
वायरल ऑडियो ने एडवोकेट ब्रूनो अपने ही पेशे से जुड़े एक अन्य वकील से रंगदारी वसूलने के लिए ब्रूनो धवन बार-बार गैंगस्टर को उत्साहित करता सुनाई दिया। एसपी (आइ) अजयराज सिंह का कहना है कि आरोपित के कब्जे से दो मोबाइल बरामद कर कॉल डिटेल खंगाली जा रही है, ताकि पता चल सके कि रंगदारी के मामलों के साथ ब्रूनो धवन व प्रभ दासूवाल के अलावा और कितने सफेदपोश जुड़े हैं। एसपी ने बताया कि आठ मार्च को दर्ज करवाई एफआइआर के बाद ब्रूनो धवन सुरक्षा लेने के लिए पुलिस पर दबाव बनाता आ रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।