Sutlej Water Level: सतलुज नदी में घटा जलस्तर, पानी स्टोर करने के लिए पाकिस्तान ने बंद किए फ्लड गेट
फाजिल्का से पाकिस्तान में जाने वाली सतलुज नदी में बाढ़ का पानी निकलते ही पाकिस्तान ने अब फ्लड गेट बंद कर लिए हैं। चूंकि ज्यादातर मार करने वाला पानी अब निकल चुका है और पिछले एक हफ्ते से बारिशें रुकने के चलते अब पानी की तादाद सतलुज नदी में कम हो गई है इसलिए पाकिस्तान भी अब इस पानी को आने वाले समय के लिए बचाकर रखना चाहता है।

चंडीगढ़, इन्द्रप्रीत सिंह। फाजिल्का से पाकिस्तान में जाने वाली सतलुज नदी में बाढ़ का पानी निकलते ही पाकिस्तान ने अब अपने फ्लड गेट बंद कर लिए हैं। सिंचाई विभाग के सूत्रों का कहना है कि चूंकि ज्यादातर मार करने वाला पानी अब निकल चुका है और पिछले एक हफ्ते से बारिशें रुकने के चलते अब पानी की तादाद सतलुज नदी में कम हो गई है इसलिए पाकिस्तान भी अब इस पानी को आने वाले समय के लिए बचाकर रखना चाहता है। इसलिए वे अपने बैराज में इसे स्टोर करने पर काम कर रहे हैं।
तीन लाख क्यूसेक छोड़ा था पानी
काबिले गौर है कि जब पिछले हफ्ते तीन दिन भारी बरसात के बाद सतलुज नदी में तीन लाख क्यूसेक पानी को छोड़ गया था तब पाकिस्तान ने अपने फ्लड गेट खोल दिए थे ताकि दोनों देशों के गांवों को बाढ़ के कारण नुकसान न हो। इसके लिए सिंचाई विभाग ने सीमा सुरक्षा बल और केंद्र सरकार के माध्यम से वहां के अधिकारियों से संपर्क किया गया। फ्लड गेट खुलने से मार करने वाला पानी निकल गया है।
येलो अलर्ट के बाद छोड़ा गया पानी
अब पानी धीरे-धीरे आ रहा है इसलिए पाकिस्तान इस पानी को अपने बैराज में इकट्ठा करने में लगा हुआ है ताकि सारा साल सिंचाई के लिए इस पानी का उपयोग किया जा सके। इस समय हुसैनीवाला बैराज पर 35 हजार क्यूसिक पानी है और पीछे ज्यादा पानी नहीं आ रहा है इसलिए अभी पानी को नहीं छोड़ा जा रहा है। एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि जिस तरह से मौसम विभाग ने हिमाचल में अगले दो तीन दिन येलो अलर्ट जारी किया है उसे देखने के बाद ही पानी को छोड़ने का निर्णय लिया जाएगा।
बांधों में इंफ्लो खाफी ज्यादा
उन्होंने बताया कि हिमाचल में भारी बरसात के कारण बांधों में इंफ्लो तो काफी बढ़ा हुआ है लेकिन बांधों में भंडारण की अभी काफी क्षमता होने के कारण पानी को उतना रिलीज नहीं किया जा रहा है। भाखड़ा में आज 93048 क्यूसिक पानी आया जबकि यहां से 16036 क्यूसिक पानी ही छोड़ा गया। भाखड़ा का जलस्तर पर अभी 1642 फुट है जबकि इसकी भंडारण क्षमता 1685 फुट है।
इसी तरह पौंग बांध में भी 68634 क्यूसेक पानी आ रहा है और आने वाले दिनों में अगर हिमाचल में तेज बरसात होती है तो यहां से पानी को छोड़ने की नौबत आ सकती है क्योंकि पौंग बांध अपनी भंडारण क्षमता से मात्र 18 फुट ही रह गया है। इस समय बांध में जलस्तर 1372 फुट पहुंच गया है जबिक इसकी भंडारण क्षमता 1390 फुट है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।