Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूर्यकिरण टीम बिखेरेगी जलवा, चंडीगढ़ में आसमान होगा रंगीन, लड़ाकू विमान मिग-21 की विदाई करेगी भावुक

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:34 PM (IST)

    चंडीगढ़ में 22 से 26 सितंबर तक भारतीय वायु सेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम अपनी कला का प्रदर्शन करेगी। हाक एमके-132 जेट पर पायलट शानदार करतब दिखाएंगे। 26 सितंबर को मिग-21 को विदाई दी जाएगी। शहरवासियों में गजब का उत्साह है और प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। यह शो टीम वर्क और अनुशासन की मिसाल होगा।

    Hero Image
    सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम 22 से 26 सितंबर तक हवाई शो करेगी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर आने वाले दिनों में एक ऐसा रोमांचक नजारा देखने जा रहा है, जो हर किसी की यादों में लंबे समय तक बसेगा। भारतीय वायु सेना की प्रतिष्ठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम 22 से 26 सितंबर तक अपनी कला का जादू बिखेरेगी। टीम के पायलट हाक एमके-132 जेट पर शानदार करतब दिखाएंगे। ये लाल और सफेद रंग के आकर्षक विमान जब आसमान में उड़ान भरेंगे तो दर्शकों की आंखें थम जाएंगी। कभी गोल लूप, कभी तेज बैरल रोल और कभी उलटी उड़ान, हर करतब पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंजेगी। टीम का मशहूर डीएनए फाॅर्मेशन इस शो का खास आकर्षण रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम वर्क और अनुशासन की मिसाल

    भारतीय वायु सेना हमेशा से अपनी सटीकता, अनुशासन और टीम वर्क के लिए जानी जाती है। सूर्यकिरण टीम को वायु सेना का राजदूत भी कहा जाता है। यह शो न केवल मनोरंजन करेगा बल्कि लोगों को वायु सेना के साहस और समर्पण की झलक भी दिखाएगा। एयर शो का सबसे भावुक पल होगा 26 सितंबर का दिन। इसी दिन भारतीय वायु सेना अपने सबसे पुराने और बहादुर लड़ाकू विमान मिग-21 को औपचारिक विदाई देगी। मिग-21 ने देश की सुरक्षा में कई दशक तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    लोगों में गजब का उत्साह

    शहरवासियों और बाहर से आने वाले आगंतुकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग पहले से ही इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर रहे हैं। माना जा रहा है कि शो के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक जुटेंगे।

    प्रशासन की तैयारियां तेज

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था से लेकर ट्रैफिक नियंत्रण तक के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी योजना तैयार की जा रही है।