Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डल्लेवाल की सेहत बेहद नाजुक, सुप्रीम कोर्ट अब AIIMS की लेगा मदद; कहा- जल्द से जल्द पेश करें हेल्थ रिपोर्ट

    Updated: Wed, 15 Jan 2025 01:24 PM (IST)

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (Jagjit Singh Dallewal) का खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन जारी है। अनशन के 51वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी गई। पंजाब सरकार ने प्रदर्शनकारी किसानों से विचार-विमर्श की बात कही। वहीं डल्लेवाल की हालत गंभीर है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका शरीर पानी भी नहीं पी पा रहा है।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी है। फाइल फोटो

    पीटीआई, चंडीगढ़। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 51वें दिन भी जारी है। डल्लेवाल के आमरण अनशन के 51वें दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

    सुनवाई के दौरान आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट मांगी, ताकि एम्स मेडिकल बोर्ड से राय ली जा सके। वहीं, सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को मनाने के लिए उनके साथ विचार-विमर्श चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट ने मांगी स्वास्थ्य रिपोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पंजाब सरकार से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट की एक प्रति मांगी, जिसकी जांच एम्स के मेडिकल बोर्ड से कराई जाएगी। न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने आश्चर्य जताया कि करीब 50 दिनों से अनशन कर रहे एक व्यक्ति के स्वास्थ्य में कैसे सुधार हो रहा है।

    पीठ ने पंजाब सरकार के मुख्य सचिव को आज ही डल्लेवाल की जांच रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। पीठ ने सर्वोच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि वे डल्लेवाल की जांच रिपोर्ट पर मेडिकल बोर्ड से राय लेने के लिए एम्स के निदेशक को रिपोर्ट भेजें।

    पंजाब सरकार ने क्या दी दलीली?  

    शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार की इस दलील पर भी गौर किया कि अधिकारी प्रदर्शनकारी किसानों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं और उन्हें समाधान की उम्मीद है।

    पंजाब सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि डल्लेवाल को अस्थायी अस्पताल में स्थानांतरित करने के संबंध में कुछ प्रगति हुई है, जिसे अब विरोध स्थल से 10 मीटर की दूरी पर स्थापित किया गया है। सिब्बल ने पीठ को यह भी बताया कि केंद्र सरकार के प्रतिनिधि भी प्रदर्शनकारी किसानों से मिल रहे हैं।

    पंजाब सरकार ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को समिति की अध्यक्षता करने वाले न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह से मिलने के लिए राजी किया गया था, जिसके बाद 70 वर्षीय किसान नेता ने 6 जनवरी को शीर्ष अदालत द्वारा नियुक्त पैनल से मुलाकात की।

    'पानी पचाने में डल्लेवाल का शरीर असमर्थ'

    मंगलवार को किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने जानकारी देते हुए बताया किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत लगातार खराब हो रही है। पिछले 48 घंटे से डल्लेवाल पानी का सेवन भी नहीं कर पा रहे हैं। जितना वह पानी बीते हैं, उतरनी ही उल्टियां हो रही हैं।

    उन्होंने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल के शरीर के अंग पानी को भी पचाने में असमर्थ हो गए हैं। इतना ही नहीं, शरीर के अधिकतर अंग काम करना बंद करने की स्थिति में पहुंच चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- अब एक नहीं, 112 'डल्लेवाल', खनौरी बॉर्डर पर आज से 111 और किसान करेंगे आमरण अनशन