Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में मेडिकल एडमिशन में रिश्तेदारों को नहीं मिलेगा NRI कोटे का फायदा, सुप्रीम कोर्ट ने रद किया नोटिफिकेशन

    सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को बड़ा झटका देते हुए मेडिकल दाखिले में NRI कोटे का दायरा बढ़ाने वाली नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि यह धोखाधड़ी अब समाप्त होनी चाहिए। इस फैसले से पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा गया है। पंजाब सरकार ने एनआरआई कोटे से मेडिकल में दाखिले में करीबी रिश्तेदारों और उनके आश्रितों को शामिल कर लिया था।

    By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 24 Sep 2024 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    मेडिकल दाखिले में NRI कोटे का दायरा बढ़ाने वाली नोटिफिकेशन रद

    पीटीआई, चंडीगढ़। Punjab News: मेडिकल क्षेत्र में दाखिले संबंधी एनआरआई कोटे के मामले में पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार की अपील को खारिज करते हुए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब मेडिकल क्षेत्र में यह धोखाधड़ी समाप्त होनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह अदालत ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए एनआरआई कोटा बढ़ाने वाली पंजाब सरकार की अधिसूचना को रद कर दिया है।

    एनआरआई कोटे में रिश्तेदारों को दी गई जगह

    पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 10 सितंबर को आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के 20 अगस्त के उस फैसले को रद कर दिया था, जिसमें अनिवासी भारतीय (एनआरआई) कोटे के दायरे को बढ़ाकर उनके दूर के रिश्तेदारों जैसे चाचा, चाची, दादा-दादी और चचेरे भाई को भी इसमें शामिल कर लिया गया था।एनआरआई कोटे के अंतर्गत 15 प्रतिशत का आरक्षण मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए निर्धारित किया गया है।

    हम इस तरह की सभी याचिकाएं खारिज कर देंगे: सुप्रीम कोर्ट

    मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि यह और कुछ नहीं बल्कि पैसा कमाने की मशीन है। पीठ ने कहा कि हम इस तरह की सभी याचिकाएं खारिज कर देंगे। यह एनआरआई व्यवसाय एक धोखाधड़ी के अलावा और कुछ नहीं है।

    हाई कोर्ट के फैसले को बिल्कुल सही बताते हुए अदालत ने कहा कि इसके दुष्प्रभावों को देखें जिन उम्मीदवारों के अंक तीन गुना अधिक हैं वे (एनईईटी-यूजी पाठ्यक्रमों में) प्रवेश खो देंगे। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विदेश में बसे 'मामा, ताई, ताया' के दूर के रिश्तेदारों को मेधावी उम्मीदवारों से पहले प्रवेश मिल जाएगा और इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।

    यह भी पढ़ें- शौक से बड़ा कुछ नहीं... जितने में खरीदा फैंसी नंबर उतने में आ जाए एक लग्जरी गाड़ी, 16.5 लाख में बिका 0001