राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पंजाब सरकार से अपील की है कि वह प्रति किसान पांच एकड़ तक फसलों के नुकसान के लिए मुआवजे की निर्धारित सीमा को समाप्त करे।
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री, जिन्होंने पहले बकरियों और मुर्गियों के नुकसान पर मुआवजे का वादा किया था, अब 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के मामूली मुआवजे को सीमित कर किसानों को कठिनाई में डाल रहे हैं। सरकार को विनाशकारी बाढ़ से प्रभावित सभी फसलों के लिए तत्काल 50 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजे की घोषणा करनी चाहिए।
सुखबीर ने राज्य में आई बाढ़ को मानव निर्मित करार देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री और उनकी सरकार ने पंजाबियों को हर कदम पर निराश किया है, चाहे वह मानसून से पहले नालों की सफाई हो या बाढ़ प्रभावित किसानों को समय पर राहत पहुंचाना। उन्होंने राज्य आपदा राहत कोष में उपलब्ध 12 हजार करोड़ रुपये जारी करने की मांग की। उन्होंने खेत मजदूरों, पशुओं की मौत और घरों की मरम्मत के लिए भी पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।