Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में क्राइम ब्रांच के एसआइ अशोक कुमार की हुई प्रमोशन, अब इस पद पर किया गया प्रमोट

    By Vinay kumarEdited By:
    Updated: Tue, 02 Mar 2021 11:36 AM (IST)

    चंडीगढ़ में क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को यूटी पुलिस विभाग ने प्रमोट कर दिया है। हथियार के साथ शहर में एंट्री करने वाले आरोपित गैंगस्टर से जुड़े अपराधी हाईप्रोफाइल लग्जरी वाहन चोरी के मामले में गठित टीम में अशोक कुमार की अहम भूमिका रही है।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में सेक्टर-9 पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी संजय बेनीवाल अशोक कुमार की वर्दी पर बैच लगाते हुए।

    चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में क्राइम ब्रांच में तैनात सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को यूटी पुलिस विभाग ने इंस्पेक्टर प्रमोट किया है। अशोक कुमार कई जघन्य मामलों में टीम का हिस्सा होने के साथ एसआइटी में भी शामिल रहे है। हथियार के साथ शहर में एंट्री करने वाले आरोपित, गैंगस्टर से जुड़े अपराधी, हाईप्रोफाइल लग्जरी वाहन चोरी के मामले में गठित टीम में अशोक कुमार की अहम भूमिका रही है। सेक्टर-9 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी संजय बेनीवाल ने अशोक कुमार की वर्दी पर बैच लगाकर ऑफिशियल तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर प्रमोट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 फरवरी 2021 को हुई थी प्रमोशन

    यूटी पुलिस की डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी ने 10 फरवरी को चार सब इंस्पेक्टर को प्रमोट कर इंस्पेक्टर और दो इंस्पेक्टर को रेगुलर इंस्पेक्टर की प्रमोशन कर दी थी। सेक्टर-49 थाना में तैनात एसआइ मिनी को इंस्पेक्टर, साइबर क्राइम सेल में तैनात एसआइ हरिओम को इंस्पेक्टर, थाना-मौली जागरा में तैनात एसआइ रोहित कुमार को इंस्पेक्टर और बुड़ैल चौकी इंचार्ज एसआइ ओम प्रकाश को इंस्पेक्टर प्रमोट किया गया था। इसके अलावा 14 अगस्त 2019 में बने दो इंस्पेक्टर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर तिलक राज और बटालियन में तैनात इंस्पेक्टर दीदार सिंह को रेगलूर इंस्पेक्टर प्रमोट किया गया था।

    प्रमोशन कमेटी के पास दस सब इंस्पेक्टर के गए थे नाम

    पुलिस विभाग ने डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी के पास दस सब इंस्पेक्टर के नाम भेजे थे। प्रमोशन की लिस्ट में सब इंस्पेक्टर एलआर तिलक राज, एसआइ एलआर दीदार सिंह, एसआइ मिनी, एसआइ हरीओम,एसआइ रोहित कुमार, एसआइ ओम प्रकाश, एसआइ अशोक कुमार, एसआइ जयवीर राणा, एसआइ इरम रिजवी और एसआइ ज्ञान सिंह शामिल था। अब इंस्पेक्टर की पोस्ट खाली होने के आधार पर सभी को प्रमोट कर दिया जाएगा।

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner