Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS की तैयारी कर रहे स्टूडेट्स के पास पीयू चंडीगढ़ में कोचिंग लेने का मौका, PU एक्सपर्ट करवाएंगे तैयारी

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 07 Jul 2021 02:43 PM (IST)

    सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से पूर्व आइएएस आइपीएस अधिकारियों से इंटरेक्शन का मौका मिलता है। नार्थ रीजन के कई नामी इंस्टीट्यूट की फैकल्ट ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रो .सोनल चावला, डायरेक्टर आइएएस स्टडी सेंटर पीयू चंडीगढ़।

    डाॅ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सर्विसेस (आइएएस) में करियर बनाने के लिए तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ स्थित सेंटर फाॅर आइएएस एंड अदर कंपीटीटेटिव एग्जामिनेशन (आइएएस स्टडी सेंटर) ने अक्टूबर 2021 में होने वाली सिविल सर्विसेस (प्रारंभिक) परीक्षा की तैयारी के लिए नया बैच शुरू करने का फैसला लिया है। 16 जुलाई तक स्टूडेंट्स दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते कई वर्षों से पीयू का आइएएस स्टडी सेंटर सिविल सर्विसेज और स्टेट सर्विसेज में जाने वाले स्टूडेंट्स की तैयारी करवाता है। सेंटर में काफी कम फीस में स्टूडेंट्स को क्वालिटी कोचिंग दी जाती है। पंजाब यूनिवर्सिटी के ही अनुभवी प्रोफेसर स्टूडेंट्स को सिविल सर्विसेस की तैयारी करवाते हैं। बीते सालों में सेंटर से तैयारी करने वाले काफी स्टूडेंट्स का सिविल सर्विसेस और ज्यूडिशियल सर्विसेस में चयन हो चुका है। स्टूडेंट्स को तैयारी के दौरान नोट्स और माॅक इंटरव्यू की तैयारी भी करवाई जाती है।

    सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से पूर्व आइएएस, आइपीएस अधिकारियों से इंटरेक्शन का मौका मिलता है। नार्थ रीजन के कई नामी इंस्टीट्यूट की फैकल्टी एक्सपर्ट भी स्टूडेंट्स को लेक्चर देते हैं। सेंटर में सीमित सीटों होने के कारण दाखिले के लिए काफी मारामारी रहती है। निर्धारित सीटों के मुकाबले हर साल कई गुणा आवेदन आते हैं। स्टूडेंट्स के लिए सेंटर में विशेष तौर पर लाइब्रेरी भी स्थापित की गई हैं। जिसमें काफी संख्या में न्यूजपेपर,मैगजीन और सिविल सर्विसेस की तैयारी से जुड़ी किताबें उपलब्ध करवाई जाती हैं।

    19 जुलाई से शुरू होगा नया बैच, 70 सीटों पर होगा दाखिला

    आइएएस स्टडी सेंटर डायरेक्टर प्रो. सोनल चावला ने बताया कि कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएशन फाइल ईयर या पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहले आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को कोचिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि साढे तीन महीने के कोर्स की फीस जनरल कैटेगरी के लिए 26 हजार प्लस 18 फीसद जीएसटी और एससी-एसटी स्टूडेंट्स के लिए 13 हजार के साथ 18 फीसद जीएसटी देनी होगी। कोचिंग का समय दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक होगा।

    हेल्पलाइन नबंर किए जारी

    दाखिले से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9915871062, 788578886 पर सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। कोचिंग के बारे में अन्य जानकारी सेंटर की वेबसाइट www.iasc.puchd.ac.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन फार्म भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

    ----

    "सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए विशेष बैच 19 जुलाई से शुरू किया जा रहा है। पीयू स्टूडेंट्स के लिए कैंपस में ही यह सुविधा दी जा रही है। पीयू के अनुभवी प्रोफेसर के साथ ही एक्सपर्ट को भी विशेष तौर पर लेक्चर के लिए बुलाया जाता है। पीयू के आइएएस सेंटर के काफी स्टूडेंट्स का सिविल सर्विसेस में चयन हो चुका है।

                                                             -प्रो.सोनल चावला, डायरेक्टर आइएएस स्टडी सेंटर पीयू, चंडीगढ़