Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में बजा छात्र संघ चुनाव का बिगुल, 3 सितंबर को मतदान, कार रैली पर लगा प्रतिबंध

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:50 PM (IST)

    चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसके अनुसार 3 सितंबर को मतदान होगा। मतदान तक आचार संहिता लागू रहेगी और कार रैली प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस और प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने हिंसा और अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर सख्ती से नजर रखने की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    पीयू में मतदान तिथि तक आचार संहिता लागू रहेगी और कार रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

     जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव का बिगुल बज चुका है। कैंपस और हाॅस्टलों में चल रही गतिविधियों के बीच शुक्रवार को मतदान की तारीख घोषित कर दी है। आधिकारिक घोषणा के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) और संबद्ध 11 कॉलेजों में 3 सितंबर को चुनाव होंगे। मतदान तिथि तक आचार संहिता लागू रहेगी और कार रैली पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन ने चुनाव को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हिंसा, नारेबाजी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल और भीड़ इकट्ठा करने जैसी गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी।

    चंडीगढ़ पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के हथियार, पटाखे या जुलूस में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले उपकरणों का उपयोग सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने उम्मीदवारों से भी अपील की है कि वे चुनाव आचार संहिता का पालन करें और अपने समर्थकों को भी शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए प्रेरित करें।

    पुसू अध्यक्ष ने तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित

    पंजाब यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (पुसु) अध्यक्ष भूपिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष बब्बल चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष आकाशदीप सिंगला और चेयरमैन यशन शर्मा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में वीरवार को निष्कासित कर दिया। भूपिंदर सिंह ने कहा कि इनकी एंट्री यूनिवर्सिटी के सेटिंग ग्रुप की साजिश का हिस्सा थी, जिसका मकसद क्रॉस वोटिंग को प्रभावित करना और बाहरी राजनीतिक दखल बढ़ाना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुसू छात्र हितों की रक्षा और यूनियन की स्वतंत्रता से किसी तरह का समझौता नहीं करेगी।