Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को संगरूर से प्राडक्शन वारंट पर मोहाली लाई पुलिस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 26 May 2021 08:47 PM (IST)

    स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) बिल्डरों से फरौती मांगने व उन्हें धमकाने के मामले में गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह धालीवाल उर्फ बुड्ढा को पूछताछ के लिए बुधवार को संगरूर से प्राडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई।

    Hero Image
    गैंगस्टर सुखप्रीत बुड्ढा को संगरूर से प्राडक्शन वारंट पर मोहाली लाई पुलिस

    जागरण संवाददाता, मोहाली : स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) बिल्डरों से फरौती मांगने व उन्हें धमकाने के मामले में गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह धालीवाल उर्फ बुड्ढा को पूछताछ के लिए बुधवार को संगरूर से प्राडक्शन वारंट पर मोहाली लेकर आई। बुड्ढा को एसएसओसी की टीम ने मोहाली की चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट पामेलप्रीत ग्रेवाल की कोर्ट में पेश किया। बुड्ढा का रिमांड लेते समय कोर्ट में एसएसओसी टीम ने दलील दी कि उस पर कई नामी गैंगस्टरों के साथ संपर्क हैं। इनमें से आधे से ज्यादा जेल मैं है और आधे फरार हैं। बुड्ढा से इस बात की जानकारी हासिल करनी है कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर और कितने बिल्डरों को धमकाकर फिरौती मांगी है। वहीं बचाव पक्ष के वकील सीएस बावा ने कहा कि एसएसओसी टीम सुखप्रीत से पहले भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन हासिल कुछ नहीं हुआ। अदालत ने एसएसओसी व बचाव पक्ष दोनों की दलीलें सुनने के बाद बुड्ढा को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैंगस्टर सुखप्रीत सिंह धालीवाल सहित 19 नामी गैंगस्टरों के खिलाफ 27 जनवरी 2021 को एफआइआर दर्ज की गई थी। इसमें सुखप्रीत निवासी मोगा, हरविदर सिंह उर्फ रिदा, सुखराज सिंह गुरदासपुर, धरमिदर गुगनी निवासी लुधियाना, जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवान पुरिया निवासी गुरदासपुर, संपत नेहरा, सुखप्रीत सिंह उर्फ सुक्खा गिल लम्हे, गुरलाल सिंह समेत अन्य नामी गैंगस्टरों के नाम शामिल हैं। इनके खिलाफ विदेशी नंबर जेनरेट करवा कर बिल्डरों को धमकाकर फिरौती मांगने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

    सुखप्रीत के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व गैर कनूनी गतिविधियां रोकथाम एक्ट की धारा 25 के तहत कई मामले दर्ज हैं। बुड्ढा आठ अगस्त को अर्मेनिया पुलिस की गिरफ्त में आ गया था, जिसे अर्मेनिया से डिपोर्ट कर भारत भेजा गया था। पंजाब पुलिस उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर मोहाली लेकर आई थी।