बापूधाम समेत संक्रमित इलाकों में नजर रख अनाउंसमेंट करेगा स्पेशल ड्रोन
यूटी पुलिस ने इंडियन रोबोटिक स्लयूशन प्राइवेट लिमटेड के सहयोग से शुक्रवार को ड्रोन का सफल टेस्ट भी किया।
चंडीगढ़, जेएनएन। शहर के कोरोना हॉटस्पॉट बापूधाम सहित सभी संक्रमित एरिया में नजर रखने के साथ अनाउंसमेंट करने के लिए स्पेशल ड्रोन चलाया जा रहा है। यूटी पुलिस ने इंडियन रोबोटिक स्लयूशन प्राइवेट लिमटेड के सहयोग से शुक्रवार को ड्रोन का सफल टेस्ट भी किया। इस दौरान डीआईजी ओमबीर बिश्नोई, डीआईजी ट्रैफिक शशांक आनंद, एसएसपी नीलांबरी जगदले सहित सीनियर ऑफिसर भी मौजूद थे।
वहीं, चंडीगढ़ पुलिस ने रोटरी क्लब चंडीगढ़ के सहयोग से हैंड फ्री सेनिटाइजर सिस्टम को लांच किया। यह हैंड फ्री सेनिटाइजर सिस्टम पेडल बेस सेक्टर-9 हेडक्वार्टर में लगाने के बाद सभी पुलिस स्टेशनों एंट्री पर लगाया जाएगा। यह पुलिस कर्मियों के संरक्षण के साथ-साथ सार्वजनिक रूप से आने वाले लोगों के लिए भी कारगर साबित होगा।
सेक्टर-17 बस स्टैंड में मंगलवार को शुरू होगी मंडी
सेक्टर-17 बस स्टैंड से मंगलवार को सब्जी और फल मंडी शुरू हो जाएगी, जबकि दाना मंडी पहले की तरह सेक्टर-26 ग्रेन मार्केट में ही चलेगी। प्रशासन ने सेक्टर-17 मंडी को अस्थायी तौर पर शिफ्ट करने की पूरी तैयारी कर ली है। प्रशासन का मानना है कि सेक्टर-17 बस स्टैंड से मंडी शिफ्ट होने से शहरवासियों को जल्द और पहले से बेहतर सप्लाई में सब्जियां और फल की सप्लाई होगी।
कोरोना की लड़ाई में प्रशासन ने खुद तय किए रेट
प्रशासन की मार्केट कमेटी ने सब्जियों और फल के रिटेल रेट तय करने का अधिकार खुद अपने हाथ में लिया है तब से कीमतों में हर दिन गिरावट आई है। मुनाफाखोरी करने वालों पर लगाम लगी है। ऐसे में शहरवासियों का कहना है कि भविष्य में जब कोरोना की लड़ाई खत्म हो जाए तब भी रिटेल रेट तय करने का सिलसिला जारी रहे। इस आपदा की स्थिति में लोगों की सुविधा के लिए मार्केट कमेटी ने खुद रेट तय करना शुरू कर दिया था। मार्केट कमेटी के अनुसार सेक्टर-17 में मंडी शिफ्ट होने से एरिया ज्यादा खुला होने के कारण ज्यादा सब्जी की सप्लाई बढ़ जाएगी जिससे रेट में और गिरावट आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।