Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में ह्यूमन राइट सोसायटी और रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने लगाया Vaccination Camp

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 10:52 AM (IST)

    ह्यूमन राइट वेलफेयर सोसायटी और सेक्टर-32 और 33 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आपसी सहयोग से टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों का टीकाकरण किया गया। कैंप में करीब 130 से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

    Hero Image
    ह्यूमन राइट सोसायटी और सेक्टर-32 और 33 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लगाए गए कैंप में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोग।

    चंडीगढ़, जेएनएन। चंडीगढ़ में कोरोना वायरस (Corona virus) से बचाव के लिए शहर में टीकाकरण (Vaccination) के लिए जहां एक ओर जागरूकता अभियान चल रहे है, वहीं टीकाकरण शिविर भी बड़ी संख्या में लगाए जा रहे हैं। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अलावा संस्थाएं भी इस कार्य में अपना योगदान दे रही हैं। इस कड़ी में सेक्टर-32 में सामाजिक कार्यकर्ता रणवीर सिंह की अगुवाई में 45 वर्ष से अधिक की आयु के लोगों को लिए विशेष टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को टीकाकरण के साथ फ्री मास्क और दवाइयां भी वितरित की गईं। शिविर में इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने टीकाकरण करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ह्यूमन राइट वेलफेयर सोसायटी और सेक्टर-32 और 33 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आपसी सहयोग से इस कार्यक्रम को आयोजित किया। कैंप में करीब 130 से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ। सामाजिक कार्यकर्ता विभा सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का विशेष महत्व है लेकिन कुछ लोगों में टीकाकरण को लेकर गलत अवधारणाएं हैं। इसलिए रणवीर सिंह, विभा सिंह, श्याम सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, एडवोकेट पलविंदर सिंह, भास्कर लूथरा, प्रधान जगदीप महाजन व दीपक शर्मा ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करके टीकाकरण लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

    लोगों के टीकाकरण के लिए हामी भरने के बाद स्वास्थ्य विभाग से बात कर शिविर का आयोजन किया गया। रणवीर सिंह ने बताया कि उनकी संस्था इस कोरोनाकाल में बहुत से समाजसेवी कार्य कर रही है जिसमें मास्क, सेनिटाइजर व भोजन का निःशुल्क वितरण का कार्य सम्मिलित है।श्याम सिंह ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है, इसलिए हम भविष्य में भी इसी तरह के समाजसेवी कार्य करते रहेंगे।

    चंडीगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    हरियाणा की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें