मोहाली में एनआरआई की कोठी बता 1.10 करोड़ में सौदा, बाद में किसी और के नाम करा दी रजिस्ट्री
मोहाली में एक व्यक्ति को एनआरआई की कोठी बताकर 1.10 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने कोठी किसी और के नाम पर रजिस्टर करवा दी। पुलिस ने वरिंदर बराड़ और ओपी शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिन पर धोखाधड़ी का आरोप है। शिकायतकर्ता मोहित अरोड़ा ने बताया कि उन्हें फर्जी एनओसी भी दिखाई गई थी।

जागरण संवाददाता, मोहाली। फेज-1 में एक कोठी को एनआरआई की बताकर एक करोड़ दस लाख रुपये में सौदा कर दिया। बाद में कोठी की रजिस्ट्री किसी और के नाम करा दी। खरीदार को धोखाधड़ी का पता चला तो फेज-1 थाने में शिकायत दी। पुलिस ने वरिंदर बराड़ और ओपी शर्मा नामक दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता मोहित अरोड़ा ने बताया कि वरिंदर ने फेज-1 की एक कोठी दिखाई थी और कहा था कि इसका मालिक मलेशिया में रहता है। वरिंदर ने उनकी पत्नी निधि अरोड़ा के नाम पर एनओसी जारी करवा कर सौदे में विश्वास दिलाया और 1.10 करोड़ रुपये ले लिए। बाद में पता चला कि उसी कोठी की रजिस्ट्री वरिंदर ने अपने दोस्त ओपी शर्मा के नाम पर करवा दी।
इतना ही नहीं, वरिंदर ने गमाडा दफ्तर में किसी अन्य महिला को निधि अरोड़ा बताकर एनओसी कैंसिल भी करवा दी। शिकायतकर्ता के अनुसार वरिंदर ने पहले उन्हें फेज-3ए में भी एक कोठी दिखाई थी और कहा था कि उसके पास पावर आफ अटार्नी है। जब मोहित ने ऑनलाइन एनओसी चेक की तो वह फर्जी निकली, जिसके चलते उन्होंने वह कोठी लेने से इनकार कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।