Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सेफ नहीं सिटी ब्यूटीफुल, घर से निकलें तो रहें सावधान, चंडीगढ़ में घात लगाए घूम रहे बेखौफ स्नैचर

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 07 May 2022 10:31 AM (IST)

    Snatching in Chandigarh लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि शहर में कहीं भी कभी भी स्नैचिंग की वारदात हो सकती है। शहर में शातिर छपटमार घूम रहे हैं। इनके निशाने पर महिलाएं बुजुर्ग युवतियां और पैदल जा रहे लोग होते हैं।

    Hero Image
    चंडीगढ़ में हर दिन स्नैचिंग की घटना होती है।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में स्नैचिंग की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन स्नैचिंग की शहर में घटना न होती हो। लोगों में छपटमारों का खौफ है तो वहीं स्नैचर बेखौफ हैं। इन शातिरों के निशाने पर बुजुर्ग, महिलाएं, युवतियां और अकेले पैदल जा रहे लोग होते हैं। शहर के हर हिस्से में स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस इन शातिरों तक पहुंच नहीं पाती और ये बेखौफ बदमाश हर रोज वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शातिर बाइक पर सवार होकर मोबाइल, पर्स, चेन स्नैचिंग की वारदात करके सेकेंडों में फरार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि शहर में कहीं भी कभी भी वारदात हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-44 डी एरिया में वीरवार देर शाम मार्केट से घर लौट रही 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला से पल्सर सवार युवक उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश हवा की तरफ बाइक भगाकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पहुंची संबंधित थाना ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया। पुलिस आरोपितों की तलाश में आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

    बुजुर्ग महिला मनविंदर कौर ने शिकायत दी है कि वह सेक्टर-44 स्थित मकान में परिवार के साथ रहती है। वीरवार शाम को वह मार्केट गई थी। वहां से घर लौटते समय रिहायशी एरिया में पहुंची कि तभी अचानक पल्सर सवार आरोपित उसके पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में 600 रुपये नकदी, तीन एटीएम कार्ड, दस्तावेज और मोबाइल फोन था।

    रेड लाइट पर स्कूटी सवार युवती से छीनी सोने की चेन

    इधर, सेक्टर-36/37/41/42 चौक पर रेड लाइट पर रुकी स्कूटी सवार एक छात्रा से बदमाश सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। स्कूटी पर सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और वहां से फरार हो गए। 23 वर्षीय प्रेरणा की शिकायत पर सेक्टर-36 थाना पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी है। प्रेरणा ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से हरियाणा के हिसार की रहने वाली है। वह मोहाली में पीजी में रहती है और चंडीगढ़ के सेक्टर-15 में कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रही है। शुक्रवार को कोचिंग के बाद वह अपनी स्कूटी पर मोहाली जा रही थी। सेक्टर-36/37/41/42 चौक पर लाइट पर रेड लाइट होने पर वह रुक गई। इसी दौरान स्कूटी पर आए दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली और रेड लाइट जंप कर वहां से भाग गए।