Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री बनने के बाद सिद्धू टीवी शो कर पाएंगे या नहीं एजी देंगे कानूनी रायः अमरिंदर सिंह

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 21 Mar 2017 12:17 PM (IST)

    नवजोत सिंह सिद्धू के टीवी शो करने को लेकर अड़ंगा लग सकता है। दरअसल, एजी की कानूनी राय तय करेगी कि वह टीवी शो कर पाएंगे या नहीं।

    मंत्री बनने के बाद सिद्धू टीवी शो कर पाएंगे या नहीं एजी देंगे कानूनी रायः अमरिंदर सिंह

    जेएनएन, चंडीगढ़। क्रिकेट से राजनीति में आए नवजोत सिंह सिद्धू टीवी शो में भी काम करते हैैं। अब वह पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री भी हैैं। ऐसे में वह टीवी शो कर पाएंगे या नहीं इस पर एडवोकेट जनरल (एजी) की कानूनी राय महत्वपूर्ण होगी। दरअसल, सिद्धू ने मंत्री बनने के बाद कहा था कि वह शो में काम करते रहेंगे, लेकिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि इस पर एजी की राय ली जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पत्रकारों से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि वे जल्द ही सिद्धू के टीवी शो के मामले में एडवोकेट जनरल की राय लेंगे। अगर कानूनी राय की सिद्धू की राय से जुदा होती है तो उन्हें टीवी की दुनिया को अलविदा कहना होगा। बता दें, सिद्धू ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को अलविदा कहा था और कां्रग्रेस में शामिल हुए और अमृतसर से जीत दर्ज की। पहले चर्चाएं थी कि सिद्धू पंजाब के उपमुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन उन्हें मंत्री बनकर ही संतोष करना पड़ा।

    पंजाब में नशे के खात्मे को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए चुनावी वादे पर कैप्टन ने कहा कि मैने लोगों से वादा किया है चार सप्ताह में नशा खत्म करने का। नशे की रीढ़ चिट्टा की सप्लाई पर ब्रेक की योजना तैयार हो गई है। पाकिस्तान, राजस्थान की सीमाओं को भी नशे की सप्लाई को लेकर हम सील करने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा अगले साल 18 जनवरी को गिन्‍नी संग रचाएंगे शादी