Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू अभी नहीं होंगे कांग्रेस में शामिल, अमृतसर उपचुनाव भी नहीं लड़ेंगे

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 06:06 PM (IST)

    पूर्व क्रिकेटर नवजाेत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर फिर सस्‍पेंस पैदा हो गया है। बताया जाता है कि वह अभी कांग्रेस में शामिल हुए बिना चुनाव में प्रचार करेंगे।

    Hero Image

    जेएनएन, नई दिल्ली/ चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव में सियासी केंद्र बिंदु बने पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर सस्पेंस अब भी कायम है। सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ हुई मुलाकात में एक बार फिर संकेत दिया है कि वह फिलहाल कांग्रेस में शामिल होने को इच्छुक नहीं हैं। उनकी अमृतसर से लोकसभा उपचुनाव लडऩे में भी दिलचस्पी नहीं है। लेकिन, वह पंजाब चुनाव में वह कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलाकात के बाद कैप्टन अमरिंदर का एलान, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए करेंगे प्रचार

    यह खुलासा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू ने उनके साथ मुलाकात में यह राय जाहिर की है। कैप्टन अमरिंदर ने नई दिल्ली में मंगलवार को अकाली नेताओं को शामिल करने के लिए हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह बता कही।

    पढ़ें : नवजोत सिद्धू जल्द होंगे कांग्रेस में शामिल, पत्नी ने कहा- चल रही है बातचीत

    कैप्टन अमरिंदर ने सिद्धू के कांग्रेस में आने को लेकर जारी सस्पेंस के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके साथ हुई बातचीत के आधार पर वह कह सकते हैं कि पूर्व भाजपा नेता का रुख सकारात्मक है। जहां तक कांग्रेस में शामिल होने की बात है तो सिद्धू ने अभी इस बारे में फैसला नहीं किया है। लेकिन, उन्होंने यह जरूर साफ किया है वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे।

    पढ़ें : डॉ. नवजोत कौर सिद्धू व परगट सिंह हुए कांग्रेस में शामिल

    पढ़ें : डॉ. नवजोत कौर सिद्धू व परगट सिंह हुए कांग्रेस में शामिल - See more at: http://www.jagran.com/punjab/amritsar-navjot-singh-sidhu-will-soon-join-congress-15142062.html?src=Search-ART-Navjot-singh-sidhu#sthash.xqWzGoPL.dpuf

    पढ़ें : डॉ. नवजोत कौर सिद्धू व परगट सिंह हुए कांग्रेस में शामिल - See more at: http://www.jagran.com/punjab/amritsar-navjot-singh-sidhu-will-soon-join-congress-15142062.html?src=Search-ART-Navjot-singh-sidhu#sthash.xqWzGoPL.dpuf

    कैप्टन ने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगे, क्योंकि सिद्धू अगले कुछ दिनों में जल्द पंजाब चुनाव में अपनी भूमिका को लेकर बड़ा एलान करेंगे। जाहिर है, सिद्धू फिलहाल कांग्रेस में शामिल हुए बिना उसका प्रचार करने के अपने पुराने रुख पर कायम हैं। सिद्धू के इस रुख से कांग्रेस को भी एतराज नहीं है।

    दूसरी ओर, 28 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होने के मौके पर सिद्धू की पत्नी डा. नवजोत कौर ने पति के पार्टीमें शामिल होने के बारे में कहा था कि सिद्धू और वह दो शरीर और एक आत्मा हैं। ऐसे में भला दोनों अलग कैसे रह सकते हैं। इसके बाद दो-तीन दिन पहले डा. नवजोत कौर ने कहा था कि सिद्धू जल्द ही कांग्रेस में शामिल होंगे।

    इससे उनके जल्द कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, सिद्धू ने कैप्टन से हुई मुलाकात में अपना पुराना रुख दोहरा यही संकेत दिया कि बेशक उनकी पत्नी कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगी, पर वह पार्टी का चोला पहने बिना उसका प्रचार करेंगे।

    अमृतसर संसदीय क्षेत्र से सिद्धू के उपचुनाव लडऩे की अटकलों पर कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पूर्व क्रिकेटर चुनाव लडऩा चाहते हैं। सिद्धू की कांग्रेस से अपेक्षा से जुड़े सवाल पर कैप्टन ने कहा कि उनकी कोई शर्त नहीं और वास्तव में सिद्धू कुछ भी नहीं चाहते।