Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू का केंद्र सरकार पर वार, कहा- अमृतसर एयरपोर्ट की कमाई दिल्ली शिफ्ट करवाई

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 09:12 AM (IST)

    पंजाब के स्‍थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍हाेंने केंद्र सरकार पर अमृतसर एयरपोर्ट की कमाई दिल्‍ली शिफ्ट कराने का आरोप लगाया।

    सिद्धू का केंद्र सरकार पर वार, कहा- अमृतसर एयरपोर्ट की कमाई दिल्ली शिफ्ट करवाई

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व संबंधित अधिकारियों ने अमृतसर एयरपोर्ट की कमाई छीनकर दिल्ली एयरपोर्ट व एक निजी कंपनी के पास पहुंचा दी है। फ्लाइट जिस एयरपोर्ट से जेनरेट होती है, कारगो वहीं से आता है। लेकिन अमृतसर को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि अमृतसर एयरपोर्ट से जब बर्मिंघम के लिए सीधी फ्लाइट जेनरेट होती थी, तो उसकी 90 फीसद टिकटें बिक जाती थीं। सरकार ने इस फ्लाइट को दिल्ली से जेनरेट करवा दिया। इससे कारगो भी दिल्ली शिफ्ट हो गया। पंजाब के लोगों को फ्लाइट लेने दिल्ली जाना पड़ता है, जबकि अमृतसर से किराया भी कम है। दिल्ली को जोड़ने से फ्लाइट का समय भी बढ़ गया है।

    अमृतसर से होगा 10 करोड़ का लाभ

    इस मौके पर अमृतसर बचाओ मंच के प्रमुख अंकुर ने बताया कि पहले अमृतसर से किसान रोजाना चार टन सब्जियां एक्सपोर्ट करते थे। अब वह एक्सपोर्ट बंद हो गया। किसी भी शहर की जीडीपी एयरपोर्ट से जुड़ी होती है। दोआबा के लोगों को अमृतसर की बजाय फ्लाइट पकड़ने दिल्ली जाना पड़ता है।

    सिद्धू ने कहा कि चूंकि मामला अदालत में विचाराधीन है, इसलिए वह ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन अगर अमृतसर की फ्लाइट अमृतसर से ही जेनरेट होती है, तो एयरपोर्ट को साल में 10 करोड़ का लाभ होगा, अभी एयरपोर्ट 15 करोड़ के घाटे में चल रहा है। लोगों को सीधा फायदा होगा कि वह दिल्ली की दौड़ से बचेंगे। दोआबा में सैकड़ों एनआरआइ परेशान होने से बचेंगे।