Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ISBT-43 और 17 के लिए शटल बस सर्विस शुरू, जानिए टाइमिंग और किराया

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Tue, 22 Mar 2022 01:46 PM (IST)

    Chandigarh Shuttle Bus Service चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बस स्टैंड सेक्टर-43 और सेक्टर-17 सहित मोहाली के बीच आज से शटल बस सर्विस शुरू हो गई। पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    Hero Image
    शटर बस सर्विस को हरी झंडी दिखा रवाना करते प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित।

    बलवान करिवाल, चंडीगढ़। Chandigarh Shuttle Bus Service: आइएसबीटी-17 और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट, मोहाली के बीच आज से शटल बस सर्विस शुरू हो गई। पंजाब के राज्यपाल एवं यूटी प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर इस शटल सर्विस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उनके साथ इस मौके पर एडवाइजर धर्मपाल, ट्रांसपोर्ट कम होम सेक्रेटरी नितिन कुमार यादव और एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस शटल बस सर्विस से एयरपोर्ट पर आने जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्हें सस्ता और सुलभ ट्रांसपोर्ट विकल्प उपलब्ध रहेगा। एयरपोर्ट पर उतरने वाली हर फ्लाइट के समय बाहर बस सर्विस उपलब्ध रहेगी। इससे एयरलाइंस के पैसेंजर महंगी कैब सर्विस की बजाय सस्ती बस सर्विस ले सकेंगे। अभी एयरपोर्ट से आइएसबीटी पहुंचने के लिए 300 से 400 रुपये वसूल किए जाते हैं। जबकि बस में केवल 30 रुपये में यह सफर तय हो जाएगा। सीटीयू ने पैसेंजर्स की जेब पर पड़ने वाले इस बोझ को देखते हुए यह शटल सर्विस शुरू की है। हालांकि यह सर्विस पहले 15 फरवरी से शुरू होनी थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से यह शुरू नहीं हो सकी। अब इसे शुरू किया गया है।

    हर 20 से 40 मिनट में बस सर्विस मिलेगी

    शटल बस सेवा शुरू करने के पीछे का विचार चंडीगढ़ और हवाई अड्डे के बीच कनेक्टिविटी में सुधार करना है। हवाई अड्डे से आने और जाने वाले यात्रियों के लिए समय पर सेवा उपलब्ध रहेगी। हर 20 से 40 मिनट की फ्रीक्वेंसी में यात्रियों को बस सर्विस मिलेगी। यह बस आइएसबीटी 17 आने से पहले सोहाना और आइएसबीटी-43 भी रुकेगी। यात्री आइएसबीटी-43 और सोहाना भी अपनी सहूलियत अनुसार उतर सकेंगे। यह बसें एयरपोर्ट से आईएसबीटी-43 होते हुए आएगी। ऐसे में यात्री जिन्हें पंजाब व साउथ के सेक्टरों में जाना है वह यहीं उतर सकेंगे।

    सुबह सवा चार बजे मिलेगी पहली बस

    आइएसबीटी-17 से सुबह 4.20 बजे सेवा शुरू हो जाएगी और रात 11 बजकर 40 मिनट तक सर्विस मिलेगी। यह रात की अंतिम बस होगी। इसी तरह बस सुबह 5.20 बजे एयरपोर्ट से और आखिरी बस एयरपोर्ट से 12.55 बजे रवाना होगी। एयरपोर्ट पर यात्रियों की सहायता के लिए सीटीयू ने सेवा काउंटर भी बनाया है। यह सेवा काउंटर यात्रियों को बसों संबंधी सभी जानकारी देगा। यहां बसों के आने जाने की जानकारी मिल जाएगी। इस शटल सर्विस के लिए अधिकतर इलेक्ट्रिक बसों को लगाया जाएगा। यही बसें रोटेट होती रहेंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner