टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुंचे शुभमन गिल, युवराज सिंह के साथ एयरपोर्ट पर दिखे
मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 के क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले खेले जाएंगे। इन मैचों के लिए गुजरात टाइटंस की टीम चंडीगढ़ पहुंच चुकी है जिसके साथ नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और युवराज सिंह भी थे। स्टेडियम पूरी तरह से हाउसफुल है और दर्शकों को चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। अन्य टीमें भी जल्द ही चंडीगढ़ पहुंचेंगी जिससे शहर में क्रिकेट का उत्साह और बढ़ेगा।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। मुल्लांपुर का पीसीए यादविंद्रा क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के रोमांच से गुलजार होने वाला है। आईपीएल 2025 के फाइनल राउंड के दो बड़े मुकाबलों- क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर की मेजबानी इस स्टेडियम को मिली है। दोनों मैचों के टिकट पहले ही बिक चुके हैं और स्टेडियम पूरी तरह से हाउसफुल है। खेलप्रेमियों को एक बार फिर चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी।
शुभमन गिल की कप्तानी में पहुंची गुजरात टाइटंस की टीम
इन मुकाबलों के लिए गुजरात टाइटंस की टीम सोमवार शाम 4:30 बजे के करीब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। खास बात यह रही कि टीम के साथ भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी थे, जो कप्तान बनने के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर उनके साथ भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज और सिक्सर किंग युवराज सिंह भी नजर आए। दोनों खिलाड़ी फ्लाइट से एक साथ पहुंचे और एक-दूसरे से बातचीत करते दिखे, जिसे देख फैंस में खासा उत्साह रहा।
आज करेंगे अभ्यास
एयरपोर्ट से टीम सीधे बस के जरिए शहर के होटल रवाना हुई। मंगलवार को गुजरात टाइटंस की टीम मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक फ्लड लाइट्स में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास करेगी।
अन्य टीमें भी पहुंचेंगी चंडीगढ़
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीमें मंगलवार को शहर पहुंचेंगी, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बुधवार को चंडीगढ़ आएगी। प्लेऑफ के इन अहम मुकाबलों को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है और स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट का जश्न मनाने को तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।