पंजाब में कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात, SAD की मोगा रैली के प्लान पर मौसम ने फेरा पानी
शिरोमणि अकाली दल ने लैंड पूलिंग नीति की वापसी को अपनी जीत मानते हुए मोगा में होने वाली फतेह रैली को स्थगित कर दिया है। सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया। पार्टी कार्यकर्ताओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मदद करने की अपील की गई है। अकाली दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी की गैर हाजिरी को भुनाना चाहता है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। लैंड पूलिंग नीति की वापसी को अपनी जीत बताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने इसे फतेह दिवस के तौर पर मनाने के लिए मोगा में की जाने वाली रैली को स्थगित कर दिया है।
यह जानकारी पार्टी के उपप्रधान ने एक वीडियो मैसेज के जरिए दी। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने वरिष्ठ नेताओं से सलाह के बाद 31 अगस्त को मोगा में होने वाली फ़तेह रैली स्थगित करने का निर्णय लिया है।
यह फैसला पंजाब के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए लिया गया है। शिअद ने इसके बजाय अपने सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जनता की मदद करने की अपील की है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा अरदास दिवस
उन्होंने कहा कि 28 अगस्त को सुबह 11 बजे श्री अकाल तख्त साहिब पर होने वाला अरदास दिवस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित किया जाएगा।
काबिले गौर है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से लाई गई लैंड पूलिंग पॉलिसी का शिरोमणि अकाली दल ने कड़ा विरोध किया था।
इसे लूट नीति बताते हुए शिरोमणि अकाली दल ने लुधियाना, जालंधर, बठिंडा, अमृतसर और पटियाला में विरोध रैलियों का आयोजन किया गया।
पटियाला रैली के दिन ही सरकार ने लैंड पूलिंग पॉलिसी के लिए जारी की गई अधिसूचना रद कर दी । इसे अपनी जीत मानते हुए पार्टी ने मोगा में 31 अगस्त को एक बड़ी रैली का आयोजन करने की घोषणा कर दी जिसको आज पंजाब में बाढ़ को देखते हुए रद कर दिया है।
डॉ चीमा ने कहा कि उन्होंने सभी वर्करों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की हर तरह से मदद करने को कहा है।
आम आदमी पार्टी की गैर हाजिरी को भुनाना चाहता है SAD?
दिलचस्प बात यह है कि पंजाब के कई जिले बुरी तरह से बाढ़ प्रभावित होने के बाद आम आदमी पार्टी की इन क्षेत्रों में गैर हाजिरी को भी शिरोमणि अकाली दल भुनाना चाहता है।
अभी तीन दिन पहले ही सुखबीर बादल ने सुल्तानपुर लोधी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके एसजीपीसी सदस्य गुरप्रीत कौर रूही, स्वर्ण सिंह, जरनैल सिंह डोगरावाल, रंजीत सिंह खुराना, हरजाप संघा और दलविंदर सिंह सिद्धू सहित वरिष्ठ नेताओं को जरूरत पड़ने पर दुधारू पशुओं के लिए चारा और बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए डिब्बाबंद भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भी सौंपी।
उन्होंने कहा कि वह बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी से होने वाली बीमारियों के प्रसार का मुकाबला करने के लिए फाॅग मशीन और डाॅक्टरों की एक टीम भी भेजेंगें।
बादल ने बल्लुआना और अबोहर विधानसभा क्षेत्रों के 50 बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया था, जहां उन्होंने प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।