Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    SGPC का चुनाव हारने के बाद बीबी जागीर कौर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शिअद ने ली भाजपा-कांग्रेस और आप की मदद

    Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:18 PM (IST)

    एसजीपीसी के प्रधान पद के चुनाव में हार के बाद बीबी जागीर कौर ने शिअद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिअद ने जीत के लिए आप कांग्रेस और भाजपा की मदद ली। इसीलिए शिअद चुनाव मैदान से हट गया। ताकि इन तीनों ही पार्टियों को चुनाव में लाभ मिल सके। इस बार जागीर कौर को मात्र 33 वोट पड़े थे।

    Hero Image
    एसजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव हारने के बाद बीबी जागीर कौर ने शिअद पर लगाए आरोप। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एसजीपीसी के प्रधान पद चुनाव में शिअद प्रत्याशी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से करारी शिकस्त खाने के बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा शिअद पर हमला बोला है।

    उन्होंने कहा कि शिअद उनके बारे में प्रचार कर रहा था कि उनसे पीछे आप व भाजपा है। जबकि चुनाव में कांग्रेस, आप व भाजपा से संबंध रखते मतदाताओं ने भी शिअद के प्रत्याशी को वोट डाली। बता दें कि इस बार जागीर कौर को मात्र 33 वोट पड़े थे। जबकि पिछले साल उन्हें 42 वोट मिले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप, कांग्रेस और भाजपा की मदद से शिअद ने जीता चुनाव

    एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर ने शिरोमणि अकाली दल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा हैं कि शिअद ने एसजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की मदद ली। इसीलिए शिअद चुनाव मैदान से हट गया। ताकि इन तीनों ही पार्टियों को चुनाव में लाभ मिल सके।

    यह भी पढ़ें- 'गिद्दड़बाहा छोड़ चले गए नेताओं का साथ न दें', CM मान ने मनप्रीत बादल और राजा वडिंग पर साधा निशाना

    'शिअद पर अब हावी है धर्म की राजनीति'

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाने की मांग करते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा कि शिअद का गठन राजनीतिक मामलों के लिए किया गया था लेकिन आज स्थिति बदल गई है। आज धर्म पर राजनीति भारी हो गई है।

    आज शिअद का पूरा जोर इस बात पर हैं कि सुखबीर बादल को कैसे बचाया जाए। इसीलिए प्रधान पद के चुनाव में शिअद ने सारी पार्टियों से मदद ली। जबकि आरोप उन पर लगाए जाते थे। उन्होंने कहा कि शिअद और भाजपा का 23-24 साल तक गठबंधन रहा।

    नेताओं ने चुनाव वाले दिन पैदा की भ्रम की स्थिति

    उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने भाजपा के साथ मिलकर सरकारें बनाई, केंद्र में मंत्री बनाए गए। लेकिन आरोप उन पर लगाए जाते हैं कि वह संघ या भाजपा से मिली हुई हैं। एसजीपीसी की पूर्व प्रधान ने शिअद से निष्कासित किए गए पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका पर सुखबीर बादल के साथ मिले होने का भी आरोप लगाया।

    उन्होंने कहा कि एसजीपीसी प्रधान पद के चुनाव वाले दिन जिस प्रकार से इन नेताओं ने बार-बार यह संदेश दिया कि शिरोमणि अकाली दल और भाजपा को पुन: समझौता कर लेना चाहिए। इससे भी भ्रम की स्थिति पैदा हुई।

    कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर क्या बोलीं?

    कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा मंदिर पर हमला किए जाने की घटना के संबंध में पूछे जाने पर बीबी जागीर कौर ने कहा कि इसे हिंदू-सिख का मसला नहीं बनाया चाहिए। वहां पर विरोध प्रदर्शन होता रहता है। जिसे लेकर लोग आपस में झगड़ पड़े।

    यह भी पढ़ें- कनाडा में हिंदू मंदिर पर हुए हमले को लेकर गुस्से में CM मान, केंद्र सरकार से कर दी ये मांग