Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी: चंडीगढ़ टीम का शर्मनाक प्रदर्शन, सात बल्लेबाजों को लगी DUCK

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Wed, 30 Mar 2022 12:54 PM (IST)

    कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में चंडीगढ़ की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दर्शकों को निराश किया है। खासकर बल्लेबाजों ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। टीम के सात बल्लेबाज रेवले टीम के खिलाफ शून्य पर आउट हो गए।

    Hero Image
    चंडीगढ़ टीम ने पहली पारी में 99 रन बनाए हैं। सांकेतिक चित्र

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में चंडीगढ़ की क्रिकेट टीम का शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। रेलवे के साथ खेले गए मुकाबले में टीम के साथ खिलाड़ी अपना खाता तक नहीं खोल पाए। चंडीगढ़ टीम विरोधी टीम के आगे 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी और 99 रन के स्कोर पर पूरी टीम आलआउट हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे टीम के गेंदबाज आदर्श ने चंडीगढ़ टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और 6 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी। हैरानी की बात तो यह है कि टीम के सात बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना सके। डेब्यू कर रहे अंडर-19 प्लेयर हरनूर सिंह ने पारी को अर्धशतक में बदला और 52 रन बनाए, जबकि आयुष सिक्का ने 43 रन बनाए। रेलवे टीम के गेंदबाज आदर्श सिंह ने 6 विकेट हासिल किए जबकि युवराज ने तीन विकेट निकाले। एक विकेट एसएस कुमार को मिला। जवाब में रेलवे ने 3 विकेट पर 154 रन बनाकर 55 रन की लीड हासिल कर ली है। करन शर्मा 90 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। चंडीगढ़ के लिए सग्गू, भीम और तरनप्रीत ने 1-1 विकेट लिया।

    ये खिलाड़ी हुए जीरो पर आउट

    चंडीगढ़ टीम के खिलाड़ियों में शून्य पर आउट होने वाले तरनप्रीत सिंह ने चार गेंदे खेली, लेकिन रेलवे के गेंदबाज युवराज ने आउट किया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान अमृतलाल लुबाना भी बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। लुबाना को भी युवराज ने आउट किया। लुबाना के आउट होने के बाद तलवीन सिंह बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए लेकिन वह भी 3 गेंदें खेलकर आउट हो गए। तलवीन को भी युवराज ने बोल्ड किया। एक छोर पर जमे हुए आयुष सिक्का ने पारी को संभाले रखा, लेकिन मयंक सिद्धू भी छह गेंदे खेलकर जीरो स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें आदर्श सिंह ने आउट किया। उनकी जगह बल्लेबाजी करने आए बीम कनवर को आदर्श सिंह ने अगली गेंद पर बोल्ड कर दिया। वहीं, नौवीं विकेट आयुष सिक्का के तौर पर गिरी। आयुष ने छह चोकों और एक छक्के की मदद से 72 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पी सग्गु को एसएस कुमार ने पहली ही गेंद पर अपना शिकार बनाया।