Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाद-विवाद में बताए विज्ञान के लाभ और हानि

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 03:00 AM (IST)

    जासं, मोहाली : रतन प्रोफेशनल एजुकेशन कॉलेज में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य पर लगाई गई ...और पढ़ें

    Hero Image
    वाद-विवाद में बताए विज्ञान के लाभ और हानि

    जासं, मोहाली : रतन प्रोफेशनल एजुकेशन कॉलेज में नेशनल साइंस डे के उपलक्ष्य पर लगाई गई एग्जीबिशन और डिबेट प्रतियोगिता वीरवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मेडिकल से जुड़े मॉडल्स, जिनमें एनॉटमी एंड फीजियोलॉजी, मेटरनल नर्सिंग, पीडियाट्रिक नर्सिग तथा मेडिकल सर्जिकल नर्सिग को प्रस्तुत किया। साइंस के लाभ व हानिया विषय पर डिबेट में नर्सिग की छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर सुंदर लाल अग्रवाल, नर्सिग प्रिंसिपल अमरजीत कौर, प्रिंसिपल (मैनेजमेंट) डॉ. दीपिका अग्रवाल, एकेडमिक एडवाइजर डॉ. एसएम खेड़ा, मैनेजर एडमिनिस्ट्रेशन सचिन गुप्ता ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए मेडिकल प्रोजेक्ट्स व मॉडल्स का निरीक्षण किया। सभी मॉडल्स साइंस की अध्यापिका लीजा मैथ्यू तथा अध्यापिका सपना की देखरेख में तैयार किए गए। सुंदर लाल अग्रवाल ने बताया कि नर्सिग की छात्राओं में डिबेट भी करवाया गया, जिसमें बीएससी नर्सिग द्वितीय वर्ष की छात्रा जैनिस, प्रवीन और दिव्या अन्य साथियों की टीम ने पहला और बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा प्रभजीत कौर व अन्य ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मेडिकल मॉडल्स में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्राओं ने पहला स्थान पाया। इन छात्राओं में सानिया, हरप्रीत कौर, शिखा चौहान, किरन, सुखदीप कौर, मनप्रीत कौर, अमृत कौर ,राजनदीप कौर, काजल और नवनीत कौर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें