चंडीगढ़ में स्कूल प्रिंसिपल ने गोली मारकर की आत्महत्या, लंबे समय से थे बीमार; क्या बोले परिजन?
चंडीगढ़ के सेक्टर-33 स्थित टेंडर हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल विक्रांत सुरी ने अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 60 वर्षीय विक्रांत सुरी ने अपनी डबल बैरल राइफल से अपने पेट में गोली मारी। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के अनुसार वह बीमार थे और मानसिक तनाव में थे। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-33 स्थित टेंडर हार्ट स्कूल के प्रिंसिपल विक्रांत सुरी ने मंगलवार को अपने घर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 60 वर्षीय विक्रांत सुरी अपनी पत्नी और बेटी के साथ सेक्टर-11 में रहते थे। मंगलवार सुबह उन्होंने अपने घर पर रखी डबल बैरल राइफल से अपने पेट में गोली मार ली। घटना सुबह करीब 10 बजे की है।
सूचना मिलने पर एसएसपी कंवरदीप कौर, डीएसपी उदयपाल, सेक्टर-11 पुलिस थाने के एसएचओ व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। फिलहाल परिवार से हुई पूछताछ में पता चला है कि वह बीमार चल रहे थे और इस कारण मानसिक तनाव में भी थे।
जानकारी के मुताबिक घटना के समय उनकी पत्नी और बेटी घर में ही मौजूद थीं। विक्रांत ने अपने कमरे की अंदर से कुंडी लगाई हुई थी। जैसी ही गोली चलने की आवाज आई, तुरंत परिजन कमरे की ओर दौड़े। कमरा अंदर से बंद था, ऐसे में परिजनों ने खिड़की की जाली तोड़ दी। कमरे के अंदर विक्रांत लहूलुहान हालत में पड़े थे।
गोली उनके पेट में लगी थी। गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और सेक्टर-16 अस्पताल की मार्चरी में रखवा दिया है। बुधवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पिता की राइफल से मारी गोली
पुलिस के अनुसार, विक्रांत को जिस डबल राइफल से गोली लगी है, वह उनके दिवंगत पिता की थी। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की है। हालांकि, अभी स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। विक्रांत के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो चुकी है।
हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। विक्रांत सुरी ने कमरे की अंदर से कुंडी लगा रखी थी। परिवार के मुताबिक वह काफी समय से बीमार थे और इस कारण मानसिक तनाव में भी थे। पहली नजर में यह आत्महत्या का ही मामला लग रहा है। फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच जारी है। - कंवरदीप कौर, एसएसपी, चंडीगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।