चंडीगढ़ के गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ आर्ट्स में बीएफए और एमएफए कोर्स में दाखिले का शेड्यूल जारी
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ आर्ट (जीसीए) देश के टाॅप फाइन आर्ट काॅलेज की रैंकिंग में शुुमार है। यह काॅलेज शहर के सबसे पुराने काॅलेज ...और पढ़ें

डाॅ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। युवाओं के बीच फाइन आर्ट में करियर काफी पाॅपुलर हो रहा है। अगर अच्छे इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) और मास्टर ऑफ फाइन आर्ट (एमएफए) की डिग्री हासिल की जाए तो न सिर्फ एक अच्छी नौकरी, बल्कि खुद का काम शुरू करके भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ आर्ट (जीसीए) देश के टाॅप फाइन आर्ट काॅलेज की रैंकिंग में शुुमार है। यह काॅलेज शहर के सबसे पुराने काॅलेज में शामिल है। चंडीगढ़ शिफ्ट होने से पहले जीसीए लाहौर में स्थित था। हर साल देश भर से स्टूडेंट्स जीसीए के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन कड़े कंपीटीशन और हाई मैरिट के कारण कुछ ही स्टूडेंट्स का इस काॅलेज में दाखिले का सपना पूरा हो पाता है। यह से डिग्री करने वाले स्टूडेंट्स देश विदेश में नाम और पैसा कमा रहे हैं।
20 अगस्त तक करें आवेदन
गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ आर्ट (जीसीए) में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (बीएफए) कोर्स की 60 सीटें के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 20 अगस्त तक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। 25 अगस्त को एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए चयनित स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी होगी। 28 अगस्त को काॅलेज द्वारा एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। सात सितंबर को मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। 13 सितंबर को पहली काउंसिलिंग का शेड्यूल तैयार किया गया है। जानकारी अनुसार बीएफए कोर्स में एप्टीट्यूट आर्ट्स (15 सीटें) पेंटिंग (15 सीटें) ग्राफिक्स में 15 और स्कल्पचर में (15 सीटें) पर दाखिला दिया जाएगा। इस कोर्स में कारगिल शहीदों के आश्रितों के लिए एक सीट रिजर्व की गई हैं। कोर्स में वुमेन, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग के लिए तीन सीटें (सभी में एक) रिजर्व की गई हैं। डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स एंड दिव्यांग कोर्स की चार सीटों पर भी दाखिले दिया जाएगा। दाखिले संबंधी किसी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2740309 पर सुबह 10 से 3 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
एमएफए के लिए तीस अगस्त तक आवेदन
गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ आर्ट-10 ने मास्टर इन फाइन आर्ट (एमएफए) दो वर्षीय कोर्स में दाखिले के लिए कुल 40 सीटें निर्धारित की गई हैं। अप्लाइड आर्ट में 10,पेंटिंग में 10, ग्राफिक्स में 10 और स्कल्पचर की 10 सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। कश्मीरी और ईडब्ल्यू कोटे के लिए एक-एक सीट रजिर्व की गई हैं। जीसीए-10 का एमएफए कोर्स काफी पापुलर है। तीस अगस्त आवेदन की अंतिम तिथि है। 4 सितंबर को इंटरव्यू की लिस्ट जारी होगी। 8 से 14 सितंबर तक इंटरव्यू का दौर चलेगा। 15 से 17 सितंबर तक फीस जमा करनी होगी। दाखिले में यूटी की ओर से सभी रिजर्वेशन नियमों को फोलो किया जाएगा। उधर काॅलेज एडवांस डिप्लोमा इन फाइन आर्ट फाॅर दिव्यांग को भी चार सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।
चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए 60 फीसद कोटा
सेक्टर-10 स्थित गवर्नमेंट काॅलेज ऑफ(जीसीए) के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए सीटों की रिजर्वेशन की गई हैं। अन्य कोटे के अलावा चंडीगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए 60 फीसद और ऑल इंडिया कोटे के तहत 40 फीसद सीटें भरी जाएंगी। उधर सभी कोर्स में दाखिले के लिए एनएसएस सर्टिफिकेट को भी वरीयता दी जाएगी। जानकारी अनुसार एनएसएस ए सर्टिफिकेट को 2, बी ग्रेड को ढ़ाई और सी सर्टिफिकेट के लिए तीन अंक मिलेगा। बाहर से आने वाले लड़के और लड़कियों दोनों के लिए हाॅस्टल की सुविधा भी दी जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।