Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SAD ने पंजाब की सात सीटों पर किया उम्मीदवारों का एलान, पटियाला से परनीत कौर को टक्कर देंगे एनके शर्मा; देखें पूरी लिस्ट

    Lok Sabha Election 2024 पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने सात सीटों पर उम्‍मीदवारों की सीट जारी कर दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। शिअद अध्‍यक्ष सुखबीर बादल ने संसद चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के रूप में पार्टी के 7 वरिष्‍ठ नेताओं के नाम पर मुहर लगाई।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sat, 13 Apr 2024 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    शिअद ने पंजाब की सात सीटों पर उतारे उम्‍मीदवार (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब की सात सीटों पर उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। शिअद अध्‍यक्ष सुखबीर बादल ने संसद चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के रूप में पार्टी के 7 वरिष्‍ठ नेताओं के नाम पर मुहर लगाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐतिहासिक दिन पर जारी की लिस्‍ट

    चीमा ने एक्‍स अकाउंट पर कहा कि 'खालसा सिरजना दिवस' के ऐतिहासिक और पवित्र अवसर को चुनावी बिगुल बजाने के लिए चुना गया। इस पावन अवसर पर पार्टी ने पहली सूची जारी की। बादल ने पूर्व मंत्री शीतल सिंह के बेटे राजविंदर सिंह को फरीदकोट से चुनाव मैदान में उतारा है।

    खन्ना से पूर्व विधायक व मुख्य संसदीय सचिव रहे बिक्रमजीत सिंह खालसा को शिअद ने फतेहगढ़ साहिब स्व उम्मीदवार बनाया। खालसा अकाली दल के पूर्व नेता और जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा के नजदीकी रहे स्व. बसन्त सिंह खालसा के बेटे हैं। 2007 के विधानसभा चुनाव में खालसा ने खन्ना से पंजाब कांग्रेस के तत्कालीन प्रधान शमशेर सिंह दूलो को हराया था।

    उम्‍मीदवारों की सूची 

    1. गुरदासपुर से डॉ. दलजीत सिंह चीमा।

    2. श्री आनंदपुर साहिब से प्रोफेसर प्रेम सिंह चंदूमाजरा।

    3. पटियाला से श्री एनके शर्मा।

    4. श्री अमृतसर साहिब से श्री अनिल जोशी।

    5. श्री फतेहगढ़ साहिब से एस बिक्रमजीत सिंह खालसा।

    6. फरीदकोट से एस राजविंदर सिंह (दिवंगत एस गुरदेव सिंह बादल के पोते)।

    7. संगरूर से एस इकबाल सिंह झूंदा।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने पटियाला लोकसभा सीट पर उम्मीदवार किया घोषित, जगजीत छड़बड़ को मैदान में उतारा