Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का चंडीगढ़ से है खास कनेक्शन, इस मैदान से किया था घरेलू टेस्ट में डेब्यू

    क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का चंडीगढ़ से खास नाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि सचिन ने अपने घरेलू टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत सिटी ब्युटीफुल चंडीगढ़ से की थी।

    By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Fri, 20 Aug 2021 08:02 AM (IST)
    Hero Image
    सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन ने घरेलू टेस्ट मैच में डेब्यू किया था।

    चंडीगढ़ , [वैभव शर्मा]। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का चंडीगढ़ से खास कनेक्शन है। सचिन ने अपने टेस्ट करियर अंतिम टेस्ट मैच होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) में खेला था, लेकिन कम ही लोग यह जानते हैं कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपना घरेलू टेस्ट डेब्यू चंडीगढ़ में किया था। सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में मास्टर ब्लास्टर सचिन ने घरेलू टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उस समय सचिन 17 साल के थे। इससे पहले सचिन से दूसरे देशों के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर खेल चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    200 टेस्ट खेल चुके सचिन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को एक पारी और आठ रन से जीत मिली थी। इस मैच में सचिन छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्हाेंने सिर्फ 11 रन बनाए थे। लेकिन, सचिन ने इस छोटी सी पारी के दौरान अपनी तकनीक से सभी को प्रभावित किया था। इसके बाद सचिन ने पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारियां खेली थी। आज भी क्रिकेट स्टेडियम में सचिन की उस छोटी सी पारी को याद किया जाता है, जहां उन्होंने अपने धैर्य का परिचय दिया था।

    स्टार खिलाड़ियों से सजी थी टीम

    इस टीम में मौजूदा भारतीय क्रिकेट पुरुष टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री, मनोज प्रभाकर, संजय मांजरेकर, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुदीन के साथ ही कपिल देव जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे। मैच में रवि शास्त्री ने 88 रनों की पारी खेली थी जो अभी तक का टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी का बनाया गया यह इस ग्राउंड पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। यह वही मैच था जिसमें भारत की ओर से एक पारी में सबसे कम रन देकर (12 रन पर छह विकेट) ज्यादा विकेट लेने का रिकार्ड वेंकटपति राजू ने बनाया था।

    सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया यह एकमात्र था टेस्ट

    सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम के इतिहास में अभी तक केवल एक ही टेस्ट खेला गया था जो 23 नवंबर 1990 से श्रीलंका और भारत के बीच था। इसी टेस्ट में सचिन ने अपने घरेलू जमीन में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद इस स्टेडियम में आज तक कोई भी टेस्ट मैच का आयोजन नहीं हुआ। 1990 को जब सचिन इस मैदान में बल्लेबाजी करने आए थे तो वह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे लेकिन 2007 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वनडे मुकाबले में बतौर ओपनर मैदान में आकर उन्होंने 79 रनों की पारी खेली थी।

    इसी मैदान में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था 1987 वर्ल्ड कप का मुकाबला

    1987 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान में हुआ था। 27 अक्टूबर 1987 को सेक्टर-16 क्रिकेट स्टेडियम में इस विश्व कप एक मैच आयोजित हुआ था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से जीत हासिल की थी। इस मैच में ही इस ग्राउंड पर वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ मार्श ने खेली थी, जिन्होंने 126 रनों की खेली थी।