Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेता प्रतिपक्ष खैहरा बोले- पंजाब में आरटीई एक्ट लागू करने में सरकार विफल

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Tue, 13 Feb 2018 01:24 PM (IST)

    सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में राइट टू एजुकेशन एक्ट को लागू करने में विफल साबित हुई है।

    नेता प्रतिपक्ष खैहरा बोले- पंजाब में आरटीई एक्ट लागू करने में सरकार विफल

    जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब के नेता प्रतिपक्ष आम आदमी पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब सरकार पर राइट टू एजुकेशन एक्ट ढंग से लागू न करने का आरोप लगाया है। कहा कि सरकार पिछले आठ सालों से केंद्र से इसके लिए राशि लेने में विफल साबित हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पत्रकारों से बातचीत में खैहरा ने कहा कि पंजाब सरकार ने 2010 से लेकर अभी तक राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत केंद्र सरकार से मिलने वाली धनराशि नहीं ली है। उन्होंने कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत स्पष्ट तौर पर यह कहा गया है कि गरीबों व पिछड़ी जातियों के बच्चों को मुफ्त में निजी स्कूलों में भी शिक्षा प्रदान की जाए। पंजाब सरकार ने पंजाब में इस व्यवस्था को लागू ही नहीं होने दिया है।

    खैहरा ने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार ने आरटीई को लेकर केंद्र सरकार को यह कहा है कि पहले सरकारी स्कूलों में बच्चों के दाखिले होंगे, जब वहां जगह नहीं होगी तो निजी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी, जबकि अन्य प्रदेशों में यह व्यवस्था लागू है। आज सरकारी स्कूलों में वहां के बुरे हालातों के चलते कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को नहीं पढ़ाना चाहता है, इसलिए निजी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू न होने से बीते 8 सालों में हजारों गरीबों बच्चों को यह अधिकार नहीं मिल पाया।

    एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार गुरुनानक देव जी के समारोह को लेकर ऑल पार्टी मीटिंग जरूर बुलाई है, लेकिन उस बैठक के बारे में नेता प्रतिपक्ष को बैठक में शामिल होने के लिए सरकार की तरफ से कोई सूचना या आमंत्रण नहीं भेजा गया है।

    यह भी पढ़ेंः पंजाब में 'आप' की निकली हवा, सिसोदिया व मान ने बनाई दूरी