Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ा रहा रोट्रेक्ट क्लब चंडीगढ़ हिमालयन, बताया जा रहा गुड टच और बैड टच का अंतर

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sat, 30 Oct 2021 03:10 PM (IST)

    क्लब की ओर से साक्षरता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के बाल निवास बस्तियों और एडॉप्टेड हैप्पी सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ रोटा लिटरेसी वीक मनाया गया। वालंटियर्स की ओर से कई साल से यह अभियान चलाया जा रहा हैं।

    Hero Image
    क्लब द्वारा बच्चों के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। शहर के स्लम एरिया के बच्चों को शिक्षित करने के लिए रोट्रेक्ट क्लब चंडीगढ़ हिमालयन सराहनीय प्रयास कर रहा है। संस्था के वालंटियर्स स्लम एरिया में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं। उनका लक्ष्य और उद्देश्य है कि बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई जाए ताकि वह भविष्य में किसी पर निर्भर न रहें इस काबिल उन्हें बनाया जाए। रोट्रेक्ट क्लब चंडीगढ़ हिमालयन युवाओं द्वारा संचालित एक गैर-लाभकारी संगठन है और ट्राईसिटी में लोगों के कल्याण के लिए काम करता है। क्लब द्वारा बच्चों के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लब की ओर से साक्षरता दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ के बाल निवास, बस्तियों और एडॉप्टेड हैप्पी सरकारी स्कूलों के बच्चों के साथ रोटा लिटरेसी वीक मनाया गया। वालंटियर्स की ओर से कई साल से यह अभियान चलाया जा रहा हैं। होल टीच मिशन ने बच्चों के लिए साक्षरता दिवस आयोजित किया जिसमें भिन-भिन प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए और समाज में उनके अधिकारों को जानने और साक्षरता की तरफ मानव चेतना को बढ़ावा देने के लिए सभी को जागरुक किया गया।

    इन बच्चों में न केवल स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स शामिल है बल्कि वह बच्चे भी है जो स्कूल नहीं जाते और घर की मजबूरी की वजह से काम कर रहे हैं। उन बच्चों को उनके अधिकारों के बारें में वालंटियर्स की ओर से जानकारी दी जा रही है। वहीं बच्चों को अपने आस पास की साफ सफाई की आवश्यकता, गुड टच और बैड टच का अंतर, किशोरियों को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के उपाय, शिक्षा का महत्व, दान पंजिका आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साक्षरता दिवस को बहुत ही जोश और उत्साह के साथ क्लब लिट्रेसी चेयर-आरटीआर अक्षय मदान के मार्गदर्शन में मनाया गया। ताकि हर कोई हो साक्षर, इसल‍िए मनाते हैं साक्षरता दिवस।