Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रिश्वतखोरी में फंसे DIG भुल्लर व बिचौलिये को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, 7.50 करोड़ कैश व ढाई किलो सोना मिला, 50 करोड़ की प्रॉपर्टी का भी खुलासा

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Fri, 17 Oct 2025 02:40 PM (IST)

    रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और उनके बिचौलिये को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया और अगले दिन अदालत में पेश किया। अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पेशी से पहले उनका मेडिकल चेकअप कराया गया। सीबीआई को भुल्लर और बिचौलिये के बीच लेन-देन के सबूत मिले हैं। भुल्लर के घर से 7.50 करोड़ कैश और ढाई किलो सोना मिला है। 50 करोड़ की प्रॉपर्टी का भी खुलासा हुआ है।

    Hero Image

    डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को कोर्ट में लेकर जाती सीबीआई की टीम।

    रवि अटवाल, चंडीगढ़। रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गिरफ्तारी के अगले दिन शुक्रवार दोपहर बाद सीबीआई अदालत में पेश किया गया। उनके बिचौलिये को भी कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान भुल्लर ने कहा कि कोर्ट ही इंसाफ करेगा। कोर्ट ने भुल्लर और बिचौलिये को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब उसे 30 अक्टूबर को दोबारा पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीआई ने रिश्वत के आरोप में भुल्लर और बिचौलिये को वीरवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। डीआईजी के घर से साढ़े 7 करोड़ कैश और ढाई किलो सोना मिला है। समराला के फार्म हाउस से पांच लाख रुपये और 108 शराब की बोतलें मिली हैं। 17 कारतूस भी मिले हैं।उसके पास 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी होने का भी खुलासा हुआ है। उनके पास 50 से ज्यादा अचल संपतियां मिली हैं। 

    middle man1

    कोर्ट में पेश करने से पहले सुबह सीबीआई ने डीआईजी का मेडिकल करवाया।जब भुल्लर को मेडिकल के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर-16 स्थित सरकारी अस्पताल में ले जाया गया था उस दौरान वे पैंट-शर्ट पहने हुए थे, हाथ में घड़ी थी और उन्होंने रूमाल से अपना चेहरा ढक रखा था। वे वाहन की पीछे वाली सीट पर बैठे थे और मीडिया से कोई बात नहीं की। सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को भुल्लर और बिचौलिये के बीच फोन बातचीत और कुछ लेन-देन से जुड़े अहम सुबूत भी मिले हैं। एजेंसी का कहना है कि आरोपित अधिकारी कारोबारियों से नियमित रूप से धन की मांग करता था और यह रिश्वतखोरी का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था।