Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली के एयरपोर्ट रोड से खरड़ को जोड़ने वाली सड़क को होगा निर्माण, इन रिहायसी क्षेत्रों को मिलेगा फायदा

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 20 Aug 2021 02:56 PM (IST)

    खरड़-लांडरां सड़क के बीच 6 किमी लंबी और 200 फीट चौड़ी लिंक सड़क के निर्माण को लेकर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गमाडा ने सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

    Hero Image
    इस सड़क के निर्माण के लिए गमाडा ने भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू कर दी।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। खरड़-लांडरां सड़क के बीच 6 किमी लंबी और 200 फीट चौड़ी लिंक सड़क के निर्माण को लेकर ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गमाडा ने सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस छह किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए करीब 73 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। गमाडा ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 19 के तहत अधिसूचना जारी की है। अधिग्रहण की प्रक्रिया अक्टूबर अंत तक पूरी कर ली जाएगी। ध्यान रहे कि इस सड़क को लेकर करीब पांच साल पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था। इस मार्ग से एयरपोर्ट रोड से खरड़ तक सीधी कनेक्टिविटी होगी। ये सड़क मोहाली के मास्टर प्लान का हिस्सा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गमाडा की ओर से ये बनाई जाने वाला यह रोड चप्पड़चिडी खुर्द, चप्पड़चिडी कलां, छज्जू माजरा, बलियाली और बल्लोमाजरा से गुजरने के लिए सेक्टर-116 और 92, सेक्टर 117 और 74ए को विभाजित करेगी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चंडीगढ़ और खरड़ के बीच आने वाले लोगों के लिए लिंक रोड एक बेहतर विकल्प होगा। अभी तक उक्त क्षेत्रों में पहुंचने के लिए लोगों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।

    यह मार्ग खरड़-लांडरां रोड पर स्थित स्वराज फैक्ट्री के पास से निकलेगा। गमाडा की ओर से एरोप्लोलिक्स सिटी को बसाने की कवायद भी शुरू की जा चुकी है। ये सड़क इस प्रोजेक्ट के लिए भी अहम साबित होगी। लंबे समय से लोगों के इस सड़क को शुरू होने की उम्मीद थी, जोकि अब पूरी होने जा रही है। गमाडा के चीफ इंजीनियर दविंदर सिंह ने बताया कि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर कॉल किए जाएंगे। सड़क का निर्माण जल्द शुरू हो, इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं।