मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत शौर्य चक्र सम्मान
शहीद मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। उनकी पत्नी आकृति सूद को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पंचकूला : शहीद मेजर अनुज सूद को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। उनकी पत्नी आकृति सूद को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद ने यह सम्मान प्रदान किया। पंचकूला के अमरावती एनक्लेव निवासी अनुज सूद ने सेना के 21वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवाएं दीं। वह मई 2020 में ंजम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए शरीद हुए थे।
राष्ट्रपति भवन में जब मेजर अनुज सूद का नाम पुकारा गया, तो आकृति मंच की ओर बढ़ चलीं। इस दौरान जब देश के लिए जान लुटाने वाले पति की वीरगाथा सुनाई जा रही थी तब आकृति के चेहरे पर गर्व के भाव साफ झलक रहे थे। उनका चेहरा उनकी हिम्मत को बयां कर रहा था। आकृति का कहना है कि अपने देश और सेना की वर्दी के लिए उनके पति अनुज सूद की रगों में बेपनाह प्यार दौड़ता था। मैं हमेशा से जानती थी कि वक्त आएगा तो वह देश के लिए खुद को कुर्बान कर देंगे। मुझे उन पर बेहद गर्व है।
मई, 2020 में जब सेना को खुफिया एजेंसियों की ओर से इनपुट मिला था कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा स्थित चांजमुल्ला इलाके में एक घर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। उन्होंने कुछ नागरिकों को बंधक बना रखा है। 21 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बलों को देख आतंकियों ने फायरिग शुरू कर दी। 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडिग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा के नेतृत्व में मेजर सूद समेत पांच लोगों की टीम उस घर में घुसी। लोगों को बाहर निकालने के दौरान वे गोलियां लगने से घायल हुए, मगर हौसला नहीं टूटा। दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस एनकाउंटर में सेना के दो अधिकारी और तीन जवान (एक पुलिसकर्मी) शहीद हो गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।