Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना ने बदला Gift Trend, चंडीगढ़ में लग्जरी फूल बने दीवाली का बेहतरीन तोहफा

    By Ankesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 12 Nov 2020 03:22 PM (IST)

    दीपावली का त्योहार को दो दिन बचे हैं। एेसे में शहरवासी एक-दूसरे को गिफ्ट देने के लिए मार्केट्स में खूब खरीदारी कर रहे हैं। लेकिन इस बार लोग तोहफे में मिठाइयां या ड्राईफ्रूट्स नहीं बल्कि लग्जरी फूलों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं।

    इन दिनों लग्जरी फूलों को गिफ्ट के तौर पर ज्यादा तवज्जो दी जा रही है।

    चंडीगढ़, जेएनएन। मार्केट में दीवाली की खरीदारी जोरों पर है। इसमें भी अब कई बदलाव आ गए हैं। लोग कोरोना वायरस के कारण एक-दूसरे के घर कम आ-जा रहे हैं।साथ ही वह मिठाइयों से परहेज करते हुए अब ड्राई फ्रूट्स से भी उक्ता चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग अब एक-दूसरे को एग्जोटिक फ्लावर और मास्क-सेनिटाइजर के सेट से जुड़े गिफ्ट दे रहे हैं। मार्केट में इन दिनों ऐसे गिफ्ट्स की बहार है।

    लोगों को भा रहे एग्जोटिक फ्लावर

    फियोरेला के पार्टनर तनुज डांग ने कहा कि गिफ्टिंग में अब बड़ा बदलाव आया है। हमारा ब्रांड एग्जोटिक फूलों को गिफ्ट के रूप में पेश कर रहा है। ये लाइफस्टाइल के साथ अब एक बेहतरीन अॉप्शन बन गया है। होस्पिटेलिटी का मैं स्टूडेंट रहा हूं, ऐसे में किसी गिफ्ट की प्रेजेंटेशन की एमहियत समझ सकता हूं। चंडीगढ़ शहर में आते ही हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिला। हालांकि अभी कोरोना की वजह से कुछ विदेशी फूल हम तक पहुंच नहीं रहे हैं, मगर फिर भी ज्यादा से ज्यादा एग्जोटिक फूलों को त्योहारों के सीजन में लोगों तक पहुंचा रहे हैं।

    कोरोना की वजह से बदला ट्रेंड

    तनुज ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद से ट्रेंड में बदलाव आया। हम फूलों की डिलिवरी भी करते हैं। ऐसे में कोई अपने मित्र, परिवार से जुड़े लोगों के घर न जाकर हमसे ही फूलों का अार्डर करवाते हैं। ऐसे में वह भी सुरक्षित रहते हैं और अपने मित्रों तक अपना प्यार भी पहुंचा देते हैं।

    मास्क-सेनिटाइजर से जुड़े गिफ्ट

    मार्केट में इन दिनों विभिन्न ब्रांड्स के मास्क-सेनिटाइजर से जुड़े गिफ्ट भी बिक रहे हैं। इसमें बच्चों, पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कैटेगरी में मास्क के डिजाइन भी बिक रहे हैं। जिसमें फार्मल, कैजुअल और फेस्टिवल लुक तीनों को जोड़कर मास्क के सेट, साथ ही अॉर्गेनिक सेनिटाइजर के पैक बिक रहे हैं। इसके अलावा अाक्सीमीटर जैसे प्रोडक्ट्स को भी लोग गिफ्ट अाप्शन के तहत बेच रहे हैं।