Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab School Closed: पंजाब में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्‍कूल, कड़ाके की ठंड को देखते हुए CM मान ने किया छुट्टी का एलान

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 07:58 PM (IST)

    Punjab School Closed पंजाब के स्‍कूल अब 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों की छुट्टी का एलान कर दिया है। इस बात की जानकारी मुख्‍यमंत्री ने अपने एक्‍स अकाउंट पर दी। बता दें पिछले कई दिनों से भारी ठंड पड़ने से राज्‍य के लोग ठिठुरने लगे हैं।

    Hero Image
    कड़ाके की ठंड को देखते हुए CM मान ने किया छुट्टी का एलान

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। Punjab School Closed: कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्‍कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपने एक्‍स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए पंजाब के 10वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 8 जनवरी से 14 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाड़ कंपाने वाली ठंड

    पंजाब में बर्फीली हवाओं की वजह से जिले में हाड़ कंपाने वाली ठंड बढ़ती जा रही है। जिले के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। रविवार को शहर का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, वहीं अधिकतम तापमान 12 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में राहत की कोई संभावना नहीं है। पिछले कई दिनों से धूप न खिलने के कारण हालात बिगड़ गए हैं, लोग अलाव का सहारा लेकर समय बिताने को विवश हैं।

    दुकानदारों के कारोबार पर भी पड़ा सर्दी का असर

    सर्दी के मौसम के चलते दुकानदारों के कारोबार पर भी असर पड़ा है। हर कोई सर्दी से बचाव के लिए बाहर आने-जाने से परहेज कर रहा है। लोग हर जगह आग जलाकर ताप सेंकते नजर आते हैं।