चंडीगढ़ में रेहड़ी-फड़ी यूनियन और स्ट्रीट वेंडर्स का प्रदर्शन, कांग्रेस ने भी किया समर्थन
चंडीगढ़ रेहड़ी-फड़ी यूनियन और स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम चंडीगढ़ मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी और कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर ने वेंडर्स को समर्थन दिया। यूनियन के अध्यक्ष राममिलन गोड़ ने वेंडर्स की समस्याओं को पार्षद गाबी के सामने रखा जिस पर गाबी ने उन्हें आगामी हाउस मीटिंग में इन मुद्दों को उठाने का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। चंडीगढ़ रेहड़ी-फड़ी यूनियन और स्ट्रीट वेंडर्स ने अपनी मांगों को लेकर नगर निगम चंडीगढ़ मुख्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी तथा चंडीगढ़ कांग्रेस के महासचिव वसीम मीर मौके पर पहुंचे और वेंडर्स को पूरा समर्थन दिया।
यूनियन के अध्यक्ष राममिलन गोड़ ने वेंडर्स की प्रमुख समस्याओं को पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी के सामने रखा। समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए पार्षद गुरप्रीत सिंह गपी ने वेंडर्स को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं को आगामी नगर निगम हाउस मीटिंग में जरूर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई मुद्दे अत्यंत आवश्यक हैं और उन्हें प्राथमिकता के साथ रखा जाएगा।
पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी ने वेंडर्स से यह भी अपील की कि वे अपने क्षेत्र में अवैध रूप से बैठे वेंडर्स का विरोध करें ताकि सभी का काम व्यवस्थित रूप से चल सके और भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि वे हमेशा वेंडर्स के साथ खड़े हैं और चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी भी गरीब और मेहनतकश लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हैं। यह मामला सांसद के सामने भी रखा जाएगा।
धरना-प्रदर्शन के उपरांत पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी, कांग्रेस महासचिव वसीम मीर, यूनियन अध्यक्ष राममिलन गोड़ तथा अन्य वेंडर्स ने मिलकर ज्वाइंट कमिश्नर नगर निगम चंडीगढ़ हिमांशु को वेंडर्स की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।