Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में आयुषमान कार्ड के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुुरू, सभी ई-संपर्क और 13 हेल्थ सेंटर पर होगा पंजीकरण

    By Vishal PathakEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Wed, 09 Nov 2022 08:31 PM (IST)

    प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 नवंबर यानी वीरवार से राशन योजना के लाभार्थी परिवारों के लिए अब आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा शुरू होगी। शहर के सभी ई-संपर्क केंद्रों और 13 हेल्थ सेंटर पर इन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे।

    Hero Image
    शहर के इन 13 हेल्थ सेंटर में से किसी भी पर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 10 नवंबर यानी वीरवार से राशन योजना के लाभार्थी परिवारों के लिए अब आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा शुरू होगी। शहर के सभी ई-संपर्क केंद्रों और 13 हेल्थ सेंटर पर इन लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे। कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को कोई शुल्क या सर्विस चार्ज नहीं देना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब लोग संपर्क केंद्र या इन 13 हेल्थ सेंटर में से किसी भी पर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जाएं तो उस समय व्यक्ति का आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर जरूर साथ होना चाहिए। 30 नवंबर 2022 तक सभी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग ने बताया कि हाल ही में भारत सरकार की ओर से दो लाख 13 हजार 119 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर देने के निर्देश जारी किए हैं। इनमें नेशन फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत 52,380 परिवार शामिल हैं।

    पंजीकरण कराने वाले हर लाभार्थी के लिए पांच रुपये देगा स्वास्थ्य विभाग

    शहर के सभी ई-संपर्क केंद्रों पर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को आइटी विभाग के साथ एमओयू किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर संपर्क केंद्र पर प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाने पर पांच रुपये आइटी विभाग को फीस के तौर पर दी जाएगी।

    इन 13 हेल्थ सेंटर पर भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए करा सकते हैं पंजीकरण

    • धनास मिल्क कालोनी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • मौलीजागरां स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • सेक्टर-45 स्थित सिविल अस्पताल
    • रामदरबार स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • सेक्टर-26 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • डड्डूमाजरा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • मनीमाजरा स्थित सिविल अस्पताल
    • मलोया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • सेक्टर-38 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • सेक्टर-52 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • सेक्टर-56 स्थित सिविल डिस्पेंसरी व कम्युनिटी सेंटर
    • सेक्टर-25 स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
    • हल्लोमाजरा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर