Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी सरकार के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल को लेकर भाजपा एक माह तक चलाएगी जनसंपर्क अभियान: अश्वनी शर्मा

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 12:14 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा पंजाब में जनसंपर्क अभियान चल ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोदी सरकार के 9 वर्ष के सफल कार्यकाल को लेकर भाजपा एक माह तक चलाएगी जनसंपर्क अभियान: अश्वनी शर्मा

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 सफल वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा पंजाब में जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इसके लिए बाकायदा तीन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल और मनसुख मांडविया 8-8 दिनों का प्रवास भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के प्रदेश प्रधान अश्वनी शर्मा ने पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी के जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए एक मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बीते 9 सालों में भारत ने ‘पालिसी पैरालिसिस’ से डिसाइसिव पालिसी और अर्थव्यवस्था में ‘फ्रेजाइल फाईव’ से ‘टाप फाईव’ की यात्रा की है।

    योजनाएं जमीन पर उतारती है भाजपा 

    भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के ‘अपना परिवार, अपना विकास’ की नीति को दरकिनार कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है। उन्होंने कहा की पहले योजनाएं कागजों की धूल फांकती रहती थीं। आज एक ही कार्यकाल में योजनाएं बनती भी हैं और जमीन पर उतरती भी है।

    शिलान्यास और उद्घाटन दोनों एक ही कार्यकाल में होता है। पहले बिचौलिए लाभार्थियों का पैसा खाते थे, आज बिचौलिया संस्कृति को खत्म किया गया है। भ्रष्टाचार के दीमक को खत्म किया जा रहा है। पहले के प्रधानमंत्री कहते थे, गरीबों को एक रुपया भेजता हूं तो केवल 15 पैसे ही जनता तक पहुंच पाते हैं।

    लोगों को मिल रहा पूरा लाभ 

    आज नरेंद्र मोदी सरकार में 100 रुपए भेजे जाते हैं, तो 100 रुपए पहुंचते हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकारों में तो इसमे और अधिक लग कर गरीबों तक पहुंचता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के 85 पैसा खाने वाले पंजे से अर्थव्यवस्था को निकाल कर इसे भ्रष्टाचार-मुक्त बनाया है।

    आतंकवाद और तीन तलाक की कुप्रथा की खत्म 

    प्रदेश प्रधान ने कहा कि 9 वर्षों में धारा 370 धराशायी हुआ, ट्रिपल तलाक की कुप्रथा खत्म हुई और आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक हुआ। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रभु श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण भी तेज गति से चल रहा है। इंडिया अब पूरी तरह बदल गया है। जहां पर जार्ज पंचम की मूर्ति थी, आज वहां सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा है। वीरों की गाथा गाता हुआ नेशनल वॉर मेमोरियल है।

    अश्वनी शर्मा ने कहा कि बीते 9 वर्षों में लगभग 48 करोड़ लोगों के जन-धन खाते खुले, उज्ज्वला योजना के तहत साढ़े 9 करोड़ गैस कनेक्शन वितरित किए गए, लगभग साढ़े तीन करोड़ घरों में बिजली पहुंचाई गई, 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण कराया गया, 10 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6000 रुपए वार्षिक दिए जा रहे हैं, पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ से अधिक गरीबों को घर दिए गए और लगभग हर घर में बिजली, पानी, गैस व शौचालय से जोड़ा गया गया। इस मौके पर पार्टी नेता सुभाष शर्मा, राजेश बाघा और बिक्रम सिंह चीमा भी मौजूद थे।