Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलाल चौधरी और परिवार के नाम 40 से ज्यादा फ्लैट्स, कोठी, मकान, एग्रीकल्चर लैंड, विला और फार्म हाउस

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Nov 2021 06:15 AM (IST)

    गुरुग्राम के बिजनेसमैन अतुल्य शर्मा से पांच करोड़ की ठगी में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर रामलाल चौधरी और उसके परिवार के नाम अथाह संपत्ति की लिस्ट पुलिस ने तैयार कर जांच शुरू कर दी।

    Hero Image
    रामलाल चौधरी और परिवार के नाम 40 से ज्यादा फ्लैट्स, कोठी, मकान, एग्रीकल्चर लैंड, विला और फार्म हाउस

    कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : गुरुग्राम के बिजनेसमैन अतुल्य शर्मा से पांच करोड़ की ठगी में गिरफ्तार प्रॉपर्टी डीलर और फाइनेंसर रामलाल चौधरी और उसके परिवार के नाम अथाह संपत्ति की लिस्ट पुलिस ने तैयार कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच कर रही है कि उसने यह प्रापर्टी कब और किस तरीके से बनाई। इस लिस्ट के अनुसार रामलाल चौधरी, उसकी पत्नी किरण बाला, उसके बेटे अमित, राहुल, बेटी अंजू चौधरी और बहू नैना के नाम करोड़ों के 40 से ज्यादा फ्लैट्स, कई मकान, कोठी, एग्रीकल्चर लैंड, विला, फार्म हाउस, बूथ, कॉमर्शियल साइट, अपार्टमेंट सहित अन्य प्रॉपर्टी है। यह प्रॉपर्टी चंडीगढ़, मोहाली, खरड़, लुधियाना सहित दूसरे एरिया में मौजूद है। इन-इन के नाम यह प्रॉपर्टी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामलाल

    - 38 फ्लैट्स 3 बीएचके, आइवरी टावर्स, वीआइपी रोड जीरकपुर में, राम लाल, अमित और राहुल के नाम (अभी तक सत्यापित नहीं)

    - मकान नं 163 अटावा

    - बूथ न. 16 सेक्टर 33 ए

    - फोर बीएचके फ्लैट्स, एटीएस, डायरेक्टर आर्विस बिल्डर्स, बेस्ट होम एफएसआइ, प्रोजेक्ट चंडीगढ़ खरड एनएच 21 पर किरण बाला (पत्नी)

    - सेक्टर-46ए चंडीगढ़ का घर

    - सेक्टर 47 डी में मकान

    - एमआइजी फ्लैट न. 414/2 सेक्टर 45 ए चंडीगढ़ अमित (बेटा)

    - टू बीएचके फ्लैट न. 2244 इ सेक्टर-63

    - फ्लैट नं 70 आइवरी विला, वीआइपी रोड जीरकपुर

    - 30 कनाल जमीन, खरड़

    - छह फ्लैट्स, मां शिमला होम्स, छज्जू माजरा, खरड़

    - पांच फ्लैट्स, मां शिमला होम्स, खरड़ में

    - जमीन, मुंडी खरड़ में

    255 स्क्वायर यार्ड प्लाट, बेस्ट होम्स खरड़

    - प्लॉट न. 1339, 500 स्क्वायर यार्ड एरो सिटी गमाडा

    - कामर्शियल साइट नंबर 00180 एटीएस सिटी मोहाली

    - एक एकड़ विला, खुड्डा अलीशेर

    - मकान न. 1234 केपी, रामदरबार

    - 73 यार्ड कोठी, डेराबस्सी

    - 10 मरला प्लाट, नयागांव

    - मकान न. 1356 रामदरबार फेज 2

    - बूथ न. 64 करन कॉलोनी रामदरबार

    - एग्रीकल्चर लैंड 18 कनाल 10 मरला खरड़

    - मकान न. 3 गुरु गोविद सिंह नगर अमित और राहुल (बेटे)

    - सात कनाल 18 मारला एग्रीकल्चर लैंड, खुड्डा अलीशेर

    - एग्रीकल्चर लैंड, खुड्डा अलीशेर नैना (अमित की पत्नी)

    17 कनाल जमीन, ननोवल अंजू चौधरी (बेटी)

    अपार्टमेंट 11252, 25वीं मंजिल घर से जब्त हुई लग्जरी कारें

    बीएमडब्ल्यू सीरिज 7

    मर्सिडीज

    ऑडी क्यू-7

    पोर्श

    रेंज रोवर

    फॉ‌र्च्यूनर

    फोर्ड एंडेवर

    थार

    नोट: यह सभी कारें पुलिस ने जब्त कर अपने कब्जे में रखी हैं।

    ये प्रॉपर्टी अभी सत्यापित होना बाकी

    - फार्म हाउस एक एकड़, मुल्लांपुर, 29 मरला लैंड, माजरी के समीप, दो एकड़ लैंड, लुधियाना के समीप, मकान नं 880 रामदरबार फेज-2, मकान नं 1356, राम दरबार फेज-2 में। रामलाल चौधरी की इन सभी प्रॉपर्टी की लिस्ट बनाकर जांच की जा रही है। इनसे जुड़े बिल्डर, बेचने, खरीदने और माध्यम बनने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। अभी कई प्रॉपर्टी को सत्यापित करना बाकी है। उनके दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं।

    - कुलदीप सिंह चहल, एसएसपी