रमेश कुमारी ने पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट के जज के तौर पर ली शपथ, अदालत में 60 हुईं जजों की संख्या
सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस की अधिकारी रमेश कुमारी ने हाई कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली जिससे जजों की संख्या 60 हो गई। चीफ जस्टिस शील नागू ने उन्हें शपथ दिलाई। राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति 9 जून 2027 तक रहेगी। पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में 85 स्वीकृत पदों में से अभी भी 25 पद खाली हैं जबकि कोर्ट पर साढ़े 4 लाख लंबित मामलों का बोझ है।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस की अधिकारी व जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमारी ने हाई कोर्ट के जज के तौर पर शपथ ले ली है। इसके साथ ही हाई कोर्ट में जजों की संख्या 60 पहुंच गई है। बुधवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू ने एक साधे कार्यक्रम में रमेश कुमारी को
अतिरिक्त जज के तौर पर शपथ दिलाई।
पिछले दिनों राष्ट्रपति ने कुमारी को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया था। इस बाबत केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार रमेश कुमारी अपने पद का कार्यभार संभालने की तिथि से लेकर 9 जून 2027 तक या 62 वर्ष की आयु पूरी कर सेवानिवृत्ति प्राप्त करेंगी।
पिछले दिनों भी हरियाणा व पंजाब के दस जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा व पंजाब के वरिष्ठ जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के नामों की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट को की थी ताकि इन्हें हाईकोर्ट जज के रूप में पदोन्नत किया जा सके। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इन नामों में से केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए नाम प्रस्तावित किए थे। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों के 85 मंजूर पद हैं।
'59 पदों पर ही जज कर रहे काम'
वर्तमान में केवल 59 पदों पर ही जज कार्य कर रहे थे और बाकी 26 पद खाली थे। रमेश कुमारी के आने के बाद हाई कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इससे हाईकोर्ट को राहत तो मिलेगी लेकिन 25 पद फिर भी रिक्त रह गए है। हाईकोर्ट पर वर्तमान में करीब साढ़े 4 लाख लंबित मामलों का बोझ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।