पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन के आफिस में मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड 'राजा', गाड़ी से आता है ड्राइवर भी रखा
मोबाइल चोरी करने के आरोपित मुंडी खरड़ निवासी संजीव खन्ना का तीन दिन का रिमांड हासिल किया था जबकि उसके दो और साथियों लुधियाना निवासी राजेश का चार दिन त ...और पढ़ें

कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़। सेक्टर-9 में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के ऑफिस के शुभारंभ के दौरान वहां चल रही पार्टी में मोबाइल चोरी करने के मामले में अहम खुलासे हुए हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस गैंग को आपरेट करने वाला राजा नाम का व्यक्ति है, जो इंटरस्टेट चोर है और कई राज्यों में वह अपने साथियों संग मिलकर पार्टियों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इतना ही नहीं इस राजा चोर ने अपने साथ ड्राइवर भी रखा हुआ है, जिसका नाम हैप्पी है। दोनों बदमाश अपने-अपने घरों में पिछले 30 दिनों से नहीं गए और पुलिस इनकी की तलाश में इनके घर तक रेड कर चुकी है।
वहीं, पकड़े गए आरोपितों को पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में पेश किया था। आरोपित मुंडी खरड़ निवासी संजीव खन्ना का तीन दिन का रिमांड हासिल किया था, जबकि उसके दो और साथियों लुधियाना निवासी राजेश का चार दिन तो राहुल का पांच दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। पुलिस ने अब तक आरोपितों से चोरी के पांच मोबाइल बरामद कर चुकी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले में जल्द ही और भी मोबाइल की रिकवरी कर ली जाएगी।
चोरों ने कैप्टन से हाथ मिलाया, शुभकामनाएं देकर समोसे खाए फिर वारदात कर भागे
लुधियाना के खन्ना रोड की जगत कॉलोनी निवासी शशि वर्धन ने बताया कि सेक्टर- 9 में 6 दिसंबर को कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई पार्टी ‘द पंजाब लोक कांग्रेस पाटी’ के कार्यालय की शुभारंभ पार्टी थी। इस दौरान जैसे ही उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह से हाथ मिलाया, तो किसी ने उनकी जेब से मोबाइल फोन निकाल लिया। जिसने मोबाइल फोन निकाला वह भी कैप्टन से हाथ मिलाकर शुभकामनाएं दे रहा था। मोबाइल चोरी करने के बाद वह शख्स वहीं समोसे खा रहा था। उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पार्टी में हो रही वीडियोग्राफी में भी आरोपित संजीव मोबाइल चोरी करता कैद भी हुआ था। वहीं पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बाकी दोनों आरोपिचों की पहचान करते हुए दोनों लुधियाना से गिरफ्तार किया था। कुल पांच आरोपित वरना कार में आए थे, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गए। सभी आरोपित लुधियाना से जाल बिछाते हैं और धार्मिक स्थल, पार्टियों व अन्य जगहों पर वारदातों को अंजाम देते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।