Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सड़क से 472 पेड़ कटने के बाद नहीं दिखेगी हरियाली, फ्लाईओवर का काम शुरू Chandigarh News

    By Vipin KumarEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 02:32 PM (IST)

    सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच राउंडअबाउट से शुरू होकर हल्लोमाजरा चौक से पहले आने वाले रेलवे ओवरब्रिज 1.6 किलोमीटर लंबा होगा। फ्लाईओवर के साथ ट्रिब्यून चौक पर अंडरपास भी बनेगा।

    इस सड़क से 472 पेड़ कटने के बाद नहीं दिखेगी हरियाली, फ्लाईओवर का काम शुरू Chandigarh News

    चंडीगढ़, जेएनएन। सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच राउंडअबाउट से हल्लोमाजरा चौक से पहले आने वाले रेलवे ओवरब्रिज तक बनने वाले फ्लाईओवर का काम अब शुरू हो गया।कंस्ट्रक्शन वर्क से पहले इस रास्ते में आने वाले पेड़ों को काटा जाना है।

    इन पेड़ों की रीट्रांसप्लांटेशन का काम शुरू करने से पहले मंगलवार को हवन किया गया। पर्यावरण विशेषज्ञ राहुल महाजन को रीट्रांसप्लांटेशन कार्य के लिए एडवाइजर लगाया गया है। इसी काम को शुरू करने से पहले उन्होंने मंगलवार को हवन के बाद काटे जाने वाले पेड़ों पर निशान लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.6 किलोमीटर लंबा होगा फ्लाईओवर

    सेक्टर-32 स्थित जीएमसीएच राउंडअबाउट से शुरू होकर हल्लोमाजरा चौक से पहले आने वाले रेलवे ओवरब्रिज 1.6 किलोमीटर लंबा होगा। फ्लाईओवर के साथ ट्रिब्यून चौक पर अंडरपास भी बनेगा। जो पूर्वी मार्ग यानी इंडस्ट्रियल एरिया के समानांतर होगा। ट्रिब्यून चौक फ्लाईओवर और अंडरपास 137.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा। दिनेश चंद्रा आर अग्रवाल इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को इसका टेंडर अलॉट हुआ है। कंपनी को अलॉटमेंट का लेटर मिलने के बाद 15 महीनों में प्रोजेक्ट पूरा करना होगा।

    लोकसभा चुनाव से पहले सांसद व प्रशासक ने किया था उद्घाटन

    3 मार्च 2019 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सांसद किरण खेर और प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। इस फ्लाईओवर और अंडरपास के रास्ते में कुल 472 पेड़ आ रहे हैं। जिन्हें काटना पड़ेगा। 150 पेड़ ही ऐसे होंगे जिन्हें रीट्रांसप्लांट किया जा सकेगा। जो पेड़ काटे जाएंगे उनमें 50 प्रतिशत बहुत पुराने हैं। इनमें करीब 60 आम के पेड़ ऐसे हैं जो सैकड़ों पक्षियों का आशियाना हैं। एक पेड़ हर दिन 230 लीटर ऑक्सीजन छोड़ता है। जो सात लोगों की जिंदगी बचाती है।

    हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

     

    comedy show banner
    comedy show banner