Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Punjab News: 470 जगहों पर छापेमारी, 134 नशा तस्कर गिरफ्तार; भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 09:11 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 470 स्थानों पर छापेमारी कर 134 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हेरोइन भुक्की और नशीली गोलियां बरामद कीं। डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 150 से अधिक टीमों ने यह कार्रवाई की। इस अभियान में कई संदिग्धों की जांच भी हुई और लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया।

    Hero Image
    470 स्थानों पर की छापेमारी, 134 नशा तस्कर काबू। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान के 175वें दिन पंजाब पुलिस ने शनिवार को 470 स्थानों पर छापेमारी की जिस दौरान राज्य भर में 134 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 95 मामले दर्ज किए गए। गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 27,039 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 2.9 किलो हेरोइन, 9 किलो भुक्की, 963 नशीली गोलियां कैपसूल और 12,420 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई।

    विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 82 गज़टिड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस मुलाजिमों वाली 150 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापेमारी की।

    दिन भर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 490 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है। 70 व्यक्तियों को नशा छुड़ाओ और पुनर्वास का इलाज करवाने के लिए राजी किया है।