Punjab News: 470 जगहों पर छापेमारी, 134 नशा तस्कर गिरफ्तार; भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
पंजाब पुलिस ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत 470 स्थानों पर छापेमारी कर 134 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से हेरोइन भुक्की और नशीली गोलियां बरामद कीं। डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 150 से अधिक टीमों ने यह कार्रवाई की। इस अभियान में कई संदिग्धों की जांच भी हुई और लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया गया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। ‘युद्ध, नशे के विरुद्ध’ अभियान के 175वें दिन पंजाब पुलिस ने शनिवार को 470 स्थानों पर छापेमारी की जिस दौरान राज्य भर में 134 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया और 95 मामले दर्ज किए गए। गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या अब 27,039 हो गई है।
छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों से 2.9 किलो हेरोइन, 9 किलो भुक्की, 963 नशीली गोलियां कैपसूल और 12,420 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।