राघव चड्ढा ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए 3.25 करोड़ रुपये आवंटित किए, MPLADS से दी राशि
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए अपनी MPLADS निधि से 3.25 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। गुरदासपुर में बांधों की मरम्मत के लिए 2.75 करोड़ और अमृतसर में राहत कार्यों के लिए 50 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों में जुटे लोगों को धन्यवाद दिया।

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए एमपीएलएडीएस (MPLADS) से ₹3.25 करोड़ आवंटित किए। उन्होंने गुरदासपुर जिले में बाढ़ सुरक्षा बांधों की मरम्मत और मज़बूती के लिए ₹2.75 करोड़ दिए हैं। ₹50 लाख अमृतसर ज़िले में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए दिए हैं।
राघव चड्ढा ने बाढ़ में जान गंवाने वाले 30 लोगों के लिए प्रार्थना करते हुए शोक-संवेदना व्यक्त की। उन्होंने भारतीय सेना, एनडीआरएफ, बीएसएफ, पंजाब पुलिस, अधिकारी, डॉक्टर, एनजीओ, सिविल सोसाइटी और युवाओं को विशेष धन्यवाद दिया, जो राहत और बचाव कार्यों में जुटे हैं।
राधव ने कहा “ये फंड मेरे नहीं हैं, ये पंजाब और पंजाबियों के हैं। हर रुपया सेवा और पंजाब के पुनर्निर्माण में लगाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और केंद्र सरकार से अधिकतम सहायता की अपील करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने जिला गुरदासपुर के दीनानगर और गुरदासपुर विधानसभा हलकों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।
उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री और राशन की किटें बांटी और उनका हाल जाना।
बता दें कि पंजाब राज्य को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया गया है। सभी शिक्षण संस्थानों को 7 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
रूपनगर जिला प्रशासन द्वारा सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है जो गांव शत्रुघ्न के किनारे पर बसे हैं उन गांव के लोगों के लिए प्रशासन द्वारा पांच गांव में राहत शिविर लगाए गए हैं इन राशियों में लोगों के रहने खाने पीने और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पूरे प्रबंध किए गए हैं प्रशासन द्वारा भनाम, भलाण, नानगरा, पलासी और सिंहपुर में राहत शिविर बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।