Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोहाली से पंजाबी सिंगर गिल मनुके गिरफ्तार, जिम में बहस के बाद ट्रेनर पर तान दी थी पिस्तौल; देखें VIDEO

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:49 AM (IST)

    मोहाली में सोहाना पुलिस ने पंजाबी गायक सतवंत सिंह उर्फ मांगू गिल को गिरफ्तार किया है। उस पर जिम में कसरत के दौरान एक ट्रेनर से बहस के बाद पिस्तौल तानने का आरोप है। डीएसपी हरसिमरत सिंह बल के अनुसार सतवंत सिंह को हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जिम की सीसीटीवी फुटेज बरामद की है जिसमें सतवंत सिंह पिस्तौल ताने हुए दिख रहा है।

    Hero Image
    मोहाली से पंजाबी सिंगर गिल मनुके गिरफ्तार (सीसीटीवी कैमरा फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोहाली। Punjabi Singer Gill Manuke Arrested: सोहाना पुलिस स्टेशन की टीम ने पंजाबी गायक सतवंत सिंह उर्फ मांगू गिल (गिल मनुके) के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

    गायक पर आरोप है कि उसने जिम में कसरत के दौरान एक ट्रेनर के साथ बहस के बाद उस पर पिस्तौल तान दी। इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी-2 हरसिमरत सिंह बल ने बताया कि सतवंत सिंह को हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएसपी के अनुसार, घटना उस समय हुई जब सतवंत सिंह जिम में कसरत कर रहा था। इसी दौरान उसकी एक जिम ट्रेनर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

    बहस बढ़ने पर ट्रेनर ने सतवंत को जिम से बाहर आकर बात करने की चुनौती दी, लेकिन सतवंत ने जिम के अंदर ही पिस्तौल निकालकर उस पर तान दी।

    पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्हें जिम की सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि सतवंत सिंह एक व्यक्ति पर पिस्तौल ताने हुए है और जिम मालिक दोनों को शांत करवाने की कोशिश कर रहा है।

    डीएसपी बल ने बताया कि आरोपित के पास से .32 बोर की एक पिस्तौल बरामद की गई है। सतवंत का दावा है कि यह पिस्तौल लाइसेंसी है, जिसकी पुष्टि अदालत में पेश करने के बाद की जाएगी। फिलहाल उसके खिलाफ सोहाना थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।