Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी सिंगर निंजा के घर फिर गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर बताया बेटे का नाम

    Updated: Fri, 12 Apr 2024 08:34 PM (IST)

    पंजाब के मशहूर सिंगर निंजा (Punjabi Singer Ninja) दूसरी बार पिता बने हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की। गायक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर नवजात की पैरों की फोटो शेयर करते हुए बच्‍चे का नाम रिवील किया। ईद पर उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं। पंजाबी इंडस्‍ट्री के कलाकारों ने बधाई दी।

    Hero Image
    पंजाबी सिंगर निंजा के घर फिर गूंजी किलकारी (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्‍क, चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर निंजा के घर किलकारियां गूंजी हैं। गायक और पंजाबी अभिनेता दूसरी बार पिता बने हैं। निंजा की पत्नी ने एक प्‍यारे से बेटे को जन्‍म दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर करते हुए यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्‍टाग्राम पर शेयर की फोटो

    गायक ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर नवजात की पैरों की फोटो शेयर करते हुए बच्‍चे का नाम रिवील किया। उन्‍होंने अपने बच्‍चे का नाम ओमकार रखा। वहीं पंजाबी इंडस्‍ट्री के कलाकारों सहित उनके फैंस कमेंट बॉक्‍स में सिंगर को बधाईयां दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Anushka Sharma के बाद इस साउथ एक्टर के घर पहली बार गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

    पहले भी बन चुके हैं पिता

    ईद पर उनकी खुशियां दोगुनी हो गई हैं। निंजा दूसरी बार पिता बने हैं। पहली बार 2022 में उन्‍होंने बेटे का स्‍वागत किया था। सिंगर ने पहले बेटे का नाम निशान रखा। निंजा बहुत ही उम्‍दा कलाकारों में से एक हैं। उनके पंजाबी गानों की तो दुनिया दीवानी है। साथ ही उनकी एक्टिंग ने भी लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ी हुई है।

    'चन्‍ना मेरेया' में की थी बेहतरीन अदाकारी

    पंजाबी मूवी 'चन्‍ना मेरेया' में अपनी बेहतरीन अदाकारी से निंजा ने लोगों का प्‍यार हासिल किया। यह फिल्‍म मराठी मेवी का रिमेक थी। इसके बावजूद भी इस मूवी को लोगों ने खूब सराहया। इसके गाने भी काफी प्रसिद्ध हुए। लोगों की जुबान पर इसके गाने रट गए थे।