'तैयारी कर ले बेटा, तेरा टाइम आ गया'; पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
पंजाबी गायक मनकीरत औलख को विदेश से धमकी मिली है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की बात कही गई है। गायक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। धमकी पंजाबी में दी गई है जिसमें औलख को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। पहले भी औलख को धमकियां मिल चुकी हैं।

रोहित कुमार, चंडीगढ। विदेशों में बैठे गैंगस्टरों का पंजाबी कलाकारों को धमकाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को विदेशी नंबर से उन के निजी नंबर पर काल और वाट्सऐप पर मैसेज कर धमकाया गया है। औलख और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है।
सिंगर की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी गई है। इस मामले में साइबर सैल ने जांच शुरू कर दी है। औलख को जो मैसेज आया है, वह पंजाबी में है। मैसेज में लिखा है कि तैयारी कर ले बेटा, तेरा टाइम आ गया, चाहे तेरी पत्नी हो या चाहे तेरा बच्चा हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है। देखते चल बेटे, अब तेरे साथ क्या-क्या होता है।
औलख के करीबियों के मुताबिक पहले एक वायस काल आई थी, उसके बाद मैसेज आया। जब फोन काल आई तो मनकीरत ने पूछा कौन बोल रहा हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा, मिलेंगे तो भाई बताएंगे कौन बोल रहे हैं। दो-चार दिन में मिलेंगे, तब तेरे को पता लग जाएगा। जब नाम पूछा गया तो बोला मिलकर बताएंगे। सवाल पूछा गया कि क्या मैसेज लगाना है, बताओ।
औलख ने पूछा कहां से बोल रहे हो तो जवाब मिला हम कहीं से भी बोल सकते हैं, आपके फोन से भी बोल सकते हैं। भाई, तैयारी कर ले। ध्यान रहे कि दो साल पहले भी औलख को धमकियां मिल चुकी है। औलख की कार का दो किलोमीटर तक पीछा किया गया था। 13 अप्रैल 2023 को उनकी रेकी की गई थी।
बाइक सवार तीन युवकों ने युवक जब औलख पीछा कर रहे थे सुरक्षा गार्ड गाड़ी से नीचे उतरा तो पीछा कर रहे युवक बाइक मोड़कर भाग गए थे। सीसीटीवी में भी आरोपी कैद हुए थे। इसके बाद पुलिस ने उस एरिया की सुरक्षा काफी बढ़ा दी थी।
2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने दी थी धमकी
मनकीरत औलख मोहाली के सेक्टर-71 स्थित होम लैंड हाइट में परिवार सहित रहते हैं। साल 2022 गैंगस्टर दविंदर बंबीहा ग्रुप ने फेसबुक पर जान से मारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं पोस्ट में यह भी लिखा था कि केवल 10 मिनट का फर्क रहा, वर्ना स्वर्ग सिधार जाता।
जैसे ही यह मामला सामने आया है तो इसके बाद मोहाली पुलिस हरकत में आ गई थी। साथ ही उन्हें सिक्योरिटी दी गई थी। मनकीरत औलख को यूथ अकाली नेता विक्की मिंडूखेड़ा का करीबी माना जाता है।
7 अगस्त 2021 को मोहाली के सेक्टर-71 में कार सवार युवकों ने विक्की की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में इसी 27 जून को गैंगस्टर अजय उर्फ सनी उर्फ लेफ्टी, सज्जन उर्फ भोलू और अनिल बाठ को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
साथ ही उन पर दो-दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। सबसे पहले पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा पर 14 अप्रैल 2018 की रात हमला हुआ था।
वह चंडीगढ़ में शो करने के बाद मोहाली के सेक्टर-91 स्थित अपने फ्लैट पर जा रहे थे। इसी दौरान, जैसे ही वह मोहाली इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचे, उनकी कार का पीछा एक वाहन ने करना शुरू कर दिया और उस पर गोलियां चला दीं। इस दौरान एक गोली उनकी टांग में लग गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।