Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: पंजाबी गायक Gippy Grewal ने माना उनके घर के बाहर चली गोलियां,एक्टर सलमान खान को लेकर कही ये बात

    By Rohit KumarEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 11:32 AM (IST)

    पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल(Punjabi singer Gippy Grewal) ने उनके घर पर हुई फायरिंग की बात मानी। ग्रेवाल के घर के बाहर कनाडा के समय के अनुसार मध्य रात्रि एक बजे के करीब फायरिंग हुई। गिप्पी ने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि लारेंस बिश्नोई से कभी बात नहीं हुई और न ही उनको जानते हैं। एक्टर सलमान खान को लेकर भी बयान दिया।

    Hero Image
    पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल ने की पुष्टि उन के घर के बाहर चली गोलियां। लोरेंस ने ली जिम्मेदारी। फाइल फोटो

    रोहित कुमार, चंडीगढ़। पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल(Punjabi singer Gippy Grewal) ने उनके घर पर हुई फायरिंग की पुष्टि कर दी है। ग्रेवाल ने उनके घर के बाहर कनाडा के समय के अनुसार मध्य रात्रि एक बजे के करीब फायरिंग हुई। उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर लारेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) की ओर से ड़ाली गइ पोस्ट पर भी हैरानी जाहिर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी गायक ने कहा कि जिस समय गोलीबारी हुई वह घर पर मौजूद नहीं थे। हमलावरों ने चार गोलियां चलाई जो उनकी गाड़ी व गैरेज पर लगी। यह गोली उनकी लेम्बोर्गिनी पर लगी है। गिप्पी कुछ समय पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट हुए है।

    मेरी किसी से दुश्मनी नहीं सलमान को नहीं जानता-ग्रेवाल

    गिप्पी ने कहा कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है। उन्होंने कहा कि लारेंस बिश्नोई से कभी बात नहीं हुई और न ही उनको जानते हैं। पोस्ट देख कर हैरानी हुई। गिप्पी ग्रेवाल ने सलमान खान से दोस्ती से भी इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ दो बार सलमान खान (Salman Khan) से मिले हैं। पहले जब वह बिग बॉस में गए थे। वहीं दूसरी बार अपनी फिल्म मौजां के ट्रेलर लांच पर आए थे।

    यह भी पढ़ें: Gippy Grewal Case: पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर HC ने लगाई रोक, धोखाधड़ी का था मामला

    ऐसे हुई थी घटना

    ध्यान रहे कि कनाडा में बीते शनिवार पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग की गई। यह दावा लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने किया है। कनाडा के वैंकुवर के व्हाइट राक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल का बंगला है। जहां पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया है कि यह गोलीबारी लारेंस ग्रुप ने करवाई है।

    हालाकि गिप्पी ग्रेवाल का इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इंटरनेट मीडिया पर बिश्नोई ने लिखा, “हां जी सत श्री अकाल राम राम सबनू, आज वैंकुवर व्हाइट राक एरिया में गिप्पी ग्रेवाल के बंगले पर फायरिंग लारेंस बिश्नोई ग्रुप ने करवाई है। सलमान खान को बहुत भाई-भाई करता है तू, बोल अब बचाए तुम्हें तेरा भाई, और सलमान खान को भी मैसेज है कि तुम्हें वहम है कि दाऊद तुम्हारी हेल्प कर देगा।

    सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की-पोस्ट वायरल

    कोई नहीं बचा सकता तुम्हें हमसे सिद्धू मूसेवाला के मरने पर बहुत ओवर एक्टिंग की है तुमने, तुम्हें सब पता है कि कितना अहंकारी बंदा था, इसके कौन-कौन से क्रिमिनल बंदों के साथ ये टच में था। जब तक विक्की मिड्डूखेड़ा जी रहा था, तुम आगे-पीछे फिरते थे, बाद में सिद्धू का ज्यादा दुख हो गया तुम्हें रडार में आ गया तू भी अब बताते हैं तुम्हें, ये ट्रेलर दिखाया है तुम्हें, अब फिल्म जल्द रिलीज होगी।

    किसी भी देश में भाग जाओ , याद रखना मौत को किसी जगह का वीजा नहीं लेना पड़ता, इसको जहां आना है आ जाना है। बता कें कि गिप्पी की कामेडी फिल्म ‘मौजा ही मौजा’ आ रही है। गुरुवार को ही इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है इसमें सलमान खान भी शामिल हुए थे। इसके साथ ही सलमान खान ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर भी गिप्पी ग्रेवाल की ‘मौजा ही मौजा’ मूवी का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में फिल्म की टीम को बेस्ट विशेस दी।

    यह भी पढ़ें: Chandigarh: कनाडा में पंजाबी गायक Gippy Grewal के बंगले पर फायरिंग, लॉरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी